डिंपल सिंह को देखते ही पुराने रंग में आए खेसारी लाल, दिल की बढ़ी धुकधुकी तो बोले-‘अभी बतिया बा’


khesari lal yadav

Image Source : INSTAGRAM
क्या आपने सुना खेसारी लाल का ये गाना?

भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव जब-जब नया गाना लेकर आते हैं, देखते ही देखते यूट्यूब पर छा जाता है। उनके नए गाने का भी कुछ ऐसा ही हाल है। हाल ही में खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘अभी बतिया बा’ रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही छा भी गया है। इस भोजपुरी गाने के टीजर को भी फैंस से जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला और जब गाना रिलीज हुआ तो मानो इसने यूट्यूब पर तबाही मचा दी। खेसारी लाल का गाना देखते ही देखते वायरल हो गया। इस भोजपुरी गाने को रिलीज हुए 1 महीना भी नहीं ही हुआ है और इसे लाखों व्‍यूज मिल चुके हैं।

शैलेष राज यादव ने लिखे हैं अभी बतिया बा के बोल

ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और फैंस खेसारी की खूब तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गाने की बात करें तो  इस नए गाने को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री की सेंसेशनल सिंगर श‍िल्‍पी राज के साथ मिलकर गाया है। ‘अभी बतिया बा’ गाने के बोल शैलेष राज यादव ने लिखे हैं और इसका म्‍यूजिक एबी गुप्‍ता ने कम्‍पोज किया है। इस म्‍यूजिक वीडियो के डायरेक्‍टर और कोरियोग्राफर की बात की जाए तो लक्‍की विश्‍वकर्मा ने इसका निर्देशन और कोरियोग्राफी की है।

यूट्यूब पर छाया भोजपुरी गाना ‘अभी बतिया बा’

‘अभी बतिया बा’ एक भोजपुरी डांस नंबर है, जिसका म्यूजिक इतना जोरदार है कि सुनते ही किसी के भी पैर थिरकने लगें। म्‍यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस डिंपल सिंह नजर आ रही हैं। एक तरफ जहां डिंपल हुस्‍न का जादू चला रही हैं, वहीं खेसारी की उनके साथ जबरदस्त केमिस्‍ट्री देखने को मिल रही है।

गाने में खेसारी लाल और डिंपल सिंह की जबरदस्त कैमेस्ट्री

गाने में खेसारी अपने जाने-पहचाने अंदाज में नजर आ रहे हैं और डिंपल को छेड़ रहे हैं। डिंपल को देखकर वह कहते हैं कि उन्‍हें देखकर उनकी धुकधुकी बढ़ गई है। दूसरी तरफ, साड़ी में सजी डिंपल भी खेसारी पर जादू चला रही हैं और जवाब भी दे रही हैं। इस गाने को यूट्यूब पर ‘एबी ट्यून’ चैनल द्वारा अपलोड किया गया है। खबर लिखे जाने तक गाने को 5.6 मिलियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

खेसारी लाल के गाने पर फैंस के रिएक्शन

गाना देखने और सुनने के बाद खेसारी लाल के फैंस का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी भोजपुरी सुपरस्टार ने धमाल मचा दिया है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘बिहार में लिट्टी चोखा और भोजपुरी में खेसारी भईया के गाने को कोई टक्कर दे सकता है क्या?’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल सर क्या आवाज है। ग्रेट सिंगिंग। फेंटास्टिक।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘भाषण में लालू जी को और भोजपुरी में खेसारी लाल को कोई टक्कर दे सकता है।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *