इस प्लेयर ने खेल लिया अपने करियर का आखिरी टेस्ट, सीरीज के तीसरे मैच के बाद ले ली विदा


न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

Image Source : GETTY
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

Tim Southee Test Retirement: न्यूजीलैंड ने सीरीज के आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 423 रनों से हरा दिया है। इससे पहले सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले इंग्लैंड ने अपने नाम किए थे। अब न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप से बचने में सफल रही है। अब तीसरे टेस्ट मैच के साथ ही टिम साउदी ने अपने टेस्ट करियर का अंत कर दिया है। उन्होंने मैच जीतकर विदा ली है। वह संन्यास लेने का ऐलान पहले ही कर चुके थे। 

न्यूजीलैंड को कई मैचों में दिलाई जीत

टिम साउदी की गिनती न्यूजीलैंड के महान गेंदबाजों में होती है। चाहें वह घर पर खेल रहे हों या विदेश में। हर जगह उन्होंने अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाया और टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए साल 2008 में टेस्ट में डेब्यू किया था। वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे रिचर्ड हेडली (431 विकेट) हैं। साउदी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 391 विकेट हासिल किए हैं। 

न्यूजीलैंड के लिए कर चुके हैं कप्तानी 

टिम साउदी न्यूजीलैंड की टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं और उन्होंने कीवी टीम के लिए 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 6 में जीत हासिल की है और 6 हारे हैं। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। वह उस न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने भारत में ऐतिहासिक 3-0 से सीरीज जीती थी। भारत दौरे से पहले ही उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। अब वह टेस्ट से भी संन्यास ले चुके हैं। लेकिन अभी उन्होंने यह तय नहीं किया है कि वह लिमिटेड ओवर्स में खेलना जारी रखेंगे या नहीं।  

इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

टिम साउदी न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उनके नाम पर 716 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट में 391 विकेट, वनडे में 221 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 164 विकेट हासिल किए हैं। वह गेंदबाजी की गति में परिवर्तन करके विकेट हासिल कर लेते हैं। वह कीवी टीम के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला जीत चुके हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके 98 छक्के

गेंदबाजी के अलावा साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्लेबाजी की भी छाप छोड़ी है। उन्होंने 107 टेस्ट मैचों में कुल 2245 रन बनाए। जिसमें 7 अर्धशतक शामिल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 98 छक्के दर्ज हैं। वह संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *