Rajasthan Ka Mausam : राजस्थान में हो रही भारी बारिश ने पूरे प्रदेश को डाफाचूक (परेशान) कर दिया है. सूबे में बरस रही आसामानी आफत ने राजस्थान सरकार की भी सांसें फूला दी है. प्रदेशभर से डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. भारी बारिश के कारण करीब ढाई दर्जन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है.
Source link