ENG W vs SA W: इस खिलाड़ी ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक, तोड़ा 26 साल पुराना कीर्तिमान


Nat Sciver Brunt- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Nat Sciver Brunt

Nat Sciver Brunt Century In Test: साउथ अफ्रीका महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। टीम के लिए मैया बाउचियर और नेट सेवियर ब्रंट ने शतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड महिला टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।

नेट सेवियर ब्रंट की तूफानी बल्लेबाजी

इंग्लैंड के लिए नेट सेवियर ब्रंट ने 145 गेंदों में 128 रन बनाए, जिसमें 18 चौके शामिल थे। खास बात ये रही है कि उन्होंने सिर्फ 96 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था और इसी के साथ वह महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली बल्लेबाज बन गईं। उन्होंने श्रीलंका की चमानी सेनेविरत्ना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चमानी ने साल 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 106 गेंदों में शतक पूरा किया था। अब 26 साल बाद उनका रिकॉर्ड टूटा है। 

महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली बल्लेबाज: 

  • नेट सेवियर ब्रंट-96 गेंद
  • चमानी सेनेविरत्ना- 106 गेंद
  • शेफाली वर्मा- 113 गेंद
  • स्मृति मंधाना- 122 गेंद

मैया बाउचियर ने भी खेली दमदार पारी 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नेट सेवियर ब्रंट के अलावा मैया बाउचियर ने 126 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने 39 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 395 रनों पर घोषित कर दी थी। साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उनके अलावा बाकी की बॉलर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं। 

इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में लगा चुकीं 11 शतक

32 साल की नेट सेवियर ब्रंट ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कई मैच भी जिताए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट में 777 रन, 112 वनडे मैचों में 3696 रन और 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2746 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर 11 शतक दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज

IND vs AUS: बुमराह पर किया गया नस्लीय कमेंट, गाबा टेस्ट में खड़ा हुआ नया विवाद

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *