पूरी दुनिया जानती है मगर…, कुछ यूं बांग्लादेशी जनता को समझाता दिखा BSF अफसर


नई दिल्ली. शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने भारत की बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ अधिकारियों का वीडियो शेयर किया है. जिसमें से एक अफसर शरणार्थियों को धैर्यपूर्वक समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. गंभीर संकट के समय अधिकारी द्वारा दिखाई गई शांति की इंटरनेट पर खूब प्रशंसा हुई. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के इस वीडियो को शेयर करने वाले देवड़ा ने अपने एक्स पर कहा कि ‘दिल दहला देने वाले हालात के बावजूद यह जानकर सुकून मिलता है कि सरकार भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.’

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार की बताई जा रही इस क्लिप में बीएसएफ अधिकारी शरणार्थियों के एक समूह से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद कई बांग्लादेशी नागरिक हिंसा और आगजनी से भाग रहे हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हिंदुओं के घरों और व्यवसायों पर कथित हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सीमा पर एक नदी में कमर तक पानी में सैकड़ों शरणार्थी इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बीएसएफ के अधिकारी को बांग्ला में शरणार्थियों को संबोधित करते हुए सुना जा सकता है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *