तीसरे टेस्ट मैच के लिए हो गया प्लेइंग 11 का ऐलान, टीम में इस तेज गेंदबाज की हुई वापसी


England Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : AP
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान।

इंग्लैंड की टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां पर वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले 2 मैचों को जीतने के साथ इंग्लैंड की टीम ने इस टेस्ट सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त बना ली है। वहीं दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मुकाबला हेमिल्टन के सेडन पार्क में 14 दिसंबर से खेला जाएगा, जिसको लेकर इंग्लैंड ने मुकाबले के एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने एक बड़ा बदलाव भी किया है। इसमें उन्होंने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स को आराम देने का फैसला किया है।

मैथ्यू पोट्स को मिली इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जगह

हेमिल्टन टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जो एक बदलाव किया गया है, उसमें क्रिस वोक्स की जगह पर मैथ्यू पोट्स को टीम में शामिल किया गया है। 26 साल के पोट्स ने अब तक इंग्लैंड की टीम से 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.22 के औसत से 31 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान वह चार बार एक पारी में 4 विकेट भी लेने का कारनामा कर चुके हैं। पोट्स ने अपना पिछला टेस्ट मैच मुकाबला इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर मुल्तान के मैदान पर खेले गए मुकाबले में खेला था। क्रिस वोक्स को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर किए जाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण उनका खराब फॉर्म भी माना जा रहा है, जिसमें पहले 2 मुकाबलों में वह गेंद से कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके थे।

इंग्लैंड की नजर क्लीन स्वीप पर

इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबलों को अपने नाम करने के बाद अब इंग्लैंड की नजरें इस सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर है। यदि इंग्लैंड ऐसा करने में कामयाब होती है तो साल 1963 के बाद ऐसा पहली बार होगा कि इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को उसके घर पर टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबलों में मात देने में कामयाब होगी। वहीं ये टेस्ट मैच मुकाबला न्यूजीलैंड टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज टिम साउदी के करियर का भी आखिरी टेस्ट मैच होगा, उन्होंने इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टेस्ट से अपने रिटायरमेंट को लेकर पहले ही ऐलान कर दिया था।

यहां पर देखिए इंग्लैंड की हेमिल्टन टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, मैथ्यू पॉट्स, शोएब बशीर।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, गैरी कस्टर्न के बाद अब इस कोच ने दिया इस्तीफा

ढाई साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा स्टार खिलाड़ी बन गया कप्तान, श्रेयस बने उपकप्तान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *