Happy Birthday: पिता हैं ऑस्कर विनर और बॉलीवुड के किंग, फिर भी बेटी ने अपने दम पर बनाई पहचान


Meghana Gulzar- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
मेघना गुलजार

बॉलीवुड में 10 से ज्यादा बेहतरीन फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाली डायरेक्टर मेघना गुलजार आज 51 साल की हो गई हैं। मेघना गुलजार ने ‘सैम बहादुर’, ‘छपाक’, ‘राजी’ और ‘गिल्टी’ जैसी शानदार फिल्में बनाने वाली मेघना गुलजार को जन्मदिन पर बॉलीवुड के तमाम सितारों समेत फैन्स ने जन्मदिन की बधाई दी है। मेघना गुलजार के पिता संपूर्ण सिंह कालरा (गुलजार) एक दिग्गज राइटर और डायरेक्टर हैं। गुलजार भी अपनी फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर के गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं। दिग्गज डायरेक्टर के पिता की बेटी होने के बाद भी मेघना गुलजार ने अपने दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया है। 

23 नॉमिनेशन और 5 अवॉर्ड जीत चुकी हैं मेघना गुलजार

मेघना गुलजार का जन्म आज ही के दिन 1973 में हुआ था। मेघना के पिता बॉलीवुड के दिग्गज राइटर और डायरेक्ट हैं। साथ ही मेघना की मां राखी गुलजार भी बॉलीवुड की टॉप हीरोइन रही हैं। मेघना गुलजार का बचपन फिल्मी माहौल में बीता और बड़े होकर अपने पिता की तरह राइटर-डायरेक्टर बनने का फैसला लिया। मेघना गुलजार ने अपने दम पर खूब संघर्ष किया और 2000 में शॉर्ट फिल्म ‘शाम से आंख में नमी है’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद 2002 में मेघना ने अपनी पहली फिल्म ‘फिलहाल’ डायरेक्ट की। इस फिल्म के बाद मेघना ने ‘गिल्टी’ और ‘राजी’ जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। मेघना गुलजार को ‘राजी’ फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी दिया गया था। मेघना गुलजार ने अपने करियर में 10 फिल्में बनाई हैं और 5 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। 

सैम बहादुर से लूटी वाहवाही

मेघना गुलजार ने आखिरी फिल्म ‘सैम बहादुर’ डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की कहानी सैम बहादुर नाम के आर्मी अधिकारी की जिंदगी पर बनी थी। ये रियल लाइफ किरदार पर बनी ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। मेघना के करियर की ये सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित हुई। मेघना आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। मेघना के जन्मदिन पर फैन्स ने उन्हें बधाई दी है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *