Vivo X200 और Vivo X200 Pro भारत में लॉन्च हो गए हैं। चीनी कंपनी के ये दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन 16GB रैम, IP69 जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं। इस सीरीज की कीमत हाल में लॉन्च हुए iPhone 16 से भी ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में जबरदस्त कैमरे दिए गए हैं, जिसके लिए वीवो ने एक बार फिर से Zeiss के साथ साझेदारी की है। साथ ही, ये फोन इन-हाउस डेडिकेटेड V3+ इमेजिंग चिप के साथ आते हैं। आइए, जानते हैं वीवो के इन दोनों फोन में क्या खास है?
Vivo X200, Vivo X200 Pro की कीमत
इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Vivo X200 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 71,999 रुपये में आता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- Cosmos Black और Natural Green में उतारा गया है।
Vivo X200 Pro को कंपनी ने एक ही 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 94,999 रुपये है। इसे दो कलर ऑप्शन- Titanium Grey और Cosmos Black में खरीदा जा सकता है। इन दोनों फोन की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो कई है।
इन दोनों फोन की खरीद पर 9,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 9,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। यही नहीं, इन दोनों फोन की खरीद पर 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जा रहा है।
Vivo X200 Series
Vivo X200, Vivo X200 Pro के फीचर्स
वीवो के ये दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन देखने में एक जैसे ही लगते हैं। फोन के हार्डवेयर फीचर में भी ज्यादा अंतर नहीं है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल यानी Vivo X200 में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED 8T LTPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। वहीं, Vivo X200 Pro में 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इन दोनों फोन का डिस्प्ले 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
Vivo X200 सीरीज के ये दोनों फोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है। ये दोनों फोन ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS, NavIC, USB Type C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, ये IP69 और IP69 रेटेड हैं, जिसका मतलब है कि फोन पानी और धूल-मिट्टी से खराब नहीं होगा।
वीवो की इस सीरीज में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
इस सीरीज के दोनों फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके प्रो मॉडल में 50MP Sony LYT 818 मेन कैमरा सेंसर मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 50MP का वाइड एंगल ऑटोफोकस कैमरा मिलेगा। साथ ही, फोन में 200MP का टेलीफोटो ISOCELL HP9 कैमरा सेंसर दिया गया है, जो OIS और 3.7x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। इस फोन में डेडिकेटेड V3+ इमेजिंग चिप दिया गया है।
Vivo X200 में 50MP Sony IMX921 कैमरा सेंसर मिलेगा, जो OIS को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 50MP टेलीफोटो और 50MP का वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
Vivo X200 Pro में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। वहीं, Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी दी गई है। ये दोनों फोन 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करते हैं। इसके प्रो मॉडल में 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें – इस कंपनी ने Airtel, Jio की बढ़ाई टेंशन, 100Mbps वाले प्लान में फ्री दे रहा OTT