बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर को कौन नहीं जानता। उन्होंने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं। अपने अभिनय और फिल्म मेकिंग से राज कपूर ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती है और इस दिन को कपूर परिवार खास अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहता है। कपूर परिवार ने इसे लेकर पूरी प्लानिंग भी कर ली है। इसी संबंध में हाल ही में कपूर फैमिली के सभी सदस्यों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कपूर परिवार के बड़ों से लेकर बच्चों और बहू-दामाद सभी दिल्ली पहुंचे और पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मीटिंग के कई वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर छाए हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में राज कपूर की बड़ी बेटी रीमा जैन भी नजर आ रही हैं।
कपूर फैमिली ने पीएम मोदी से की मुलाकात
वीडियो में रणबीर कपूर, पीएम मोदी से बात करते हुए उन्हें बताते हैं कि कैसे पूरा परिवार उनसे मिलने को लेकर एक्साइटेड था। उन्होंने इस दौरान अपने फैमिली व्हॉट्सएप ग्रुप का भी जिक्र किया। रणबीर बताते हैं कि कैसे पूरा परिवार 1 हफ्ते से यही डिसाइड नहीं कर पा रहा था कि वह पीएम मोदी को कैसे संबोधित करें। रणबीर कहते हैं- ‘हमारा जो व्हॉट्सएप ग्रुप है, उसमें हम एक हफ्ते से यही डिसाइड कर रहे हैं कि हम आपको कैसे बोलेंगे -प्राइम मिनिस्टर जी, पीएम या फिर प्रधानमंत्री जी। रीमा बुआ मुझे रोज फोन करके पूछती हैं कि मैं ये बोल सकती हूं क्या, मैं वो बोल सकती हूं क्या?’
पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लड़खड़ाईं रीमा जैन
रणबीर कपूर की बात सुनकर पीएम मोदी ने कहते हैं- ‘मैं भी आपके परिवार का हूं आपको जो मर्जी हो वो बोलिए।’ इसके बाद रीमा जैन पीएम मोदी से बात करने की कोशिश करती हैं और ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी’ कहने की कोशिश करती हैं। इस बीच रीमा की जुबान अटक जाती है, जिस पर पीएम मोदी बेहद फिल्मी स्टाइल में कहते हैं- ‘कट’। ये सुनते ही कपूर फैमिली के सभी सदस्य पीएम मोदी के साथ ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं।
नहीं पहुंची पटौदी परिवार की तीसरी पीढ़ी
दूसरी तरफ करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें उन्हें पीएम मोदी से अपने बच्चों के लिए ऑटोग्राफ लेते भी देखा गया। इस दौरान पीएम मोदी ने सैफ अली खान से उनके दिवंगत पिता टाइगर पटौदी से मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- ‘मैं आपके पिताजी से मिला हूं। मुझे लगा था आज मैं तीनों जेनरेशन से मिलूंगा, तीसरी जेनरेशन साथ क्यों नहीं आई। इस पर करीना ने कहा- ‘हम लाना चाहते थे, मगर हो नहीं पाया।’ पीएम मोदी से मिलने पहुंचा कपूर परिवार देसी रंग में रंगा नजर आया। जहां कपूर फैमिली की महिलाओं ने सूट और साड़ी पहनी थी, वहीं पुरुषों ने भी कुर्ता-पायजामा या इंडो-वेस्टर्न पहना था।