Women odi Batting rankings: आईसीसी ने महिला बल्लेबाजों की नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट की लॉटरी लग गई है और नंबर-1 की कुर्सी उनके पास आ गई है। उन्हें अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। वहीं भारत की स्मृति मंधाना और इंग्लैंड की नेट सेवियर ब्रंट को रैंकिंग में नुकसान हुआ है।
लौरा वोल्वार्ट को हुआ एक स्थान का फायदा
आईसीसी महिला बल्लेबाजों की नई वनडे रैंकिंग में लौरा वोल्वार्ट को एक स्थान का फायदा हुआ है और पहले नंबर पर पहुंच गई है। उनके इस समय 765 रेटिंग अंक हैं। श्रीलंका की चमारी अटापट्टू भी एक पायदान ऊपर पहुंच गई हैं। वह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उनके 733 रेटिंग अंक हैं। नेट सेवियर ब्रंट तीसरे पायदान पर हैं। उनके अभी तक 732 रेटिंग अंक हैं। पहले उनके पास नंबर-1 का ताज था, जिसे अब उन्होंने दो स्थान के नुकसान के साथ गंवा दिया है।
साउथ अफ्रीका के लिए बनाए 4000 से ज्यादा रन
लौरा वोल्वार्ट पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं और उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने अफ्रीका के लिए साल 2016 में वनडे में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने 100 वनडे मुकाबलों में कुल 4242 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 184 रन रहा है।
पांचवें नंबर पर हैं मंधाना
आईसीसी महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में मौजूद है और वह स्मृति मंधाना हैं। मंधाना इस समय पांचवें पायदान पर हैं और उनके 700 रेटिंग अंक हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में मंधाना दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं।
ICC वनडे रैंकिंग की टॉप-10 महिला बल्लेबाज:
- लौरा वोल्वार्ट- 765 रेटिंग अंक
- चमारी अटापट्टू- 733 रेटिंग अंक
- नेट सेवियर ब्रंट- 732 रेटिंग अंक
- एलिस पैरी- 714 रेटिंग अंक
- स्मृति मंधाना- 700 रेटिंग अंक
- बेथ मूनी- 700 रेटिंग अंक
- मैरीजाने कैप- 656 रेटिंग अंक
- सोफी डिवाइन- 654 रेटिंग अंक
- एलिसा हीली- 650 रेटिंग अंक
- हेले मैथ्यूज- 647 रेटिंग अंक
यह भी पढ़ें:
‘किलर मिलर’ के पास ऐतिहासिक कारनामा करने का मौका, बन सकते इस मामले में नंबर-1 खिलाड़ी
पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी संभालेगा इस टीम की कप्तानी, मिल गई अहम जिम्मेदारी