अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय मिलने पर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ जरूर पोस्ट करते हैं। कभी वह अपने विचार साझा करते हैं तो कभी अपने इमोशन। मां तेजी बच्चन की बर्थ एनिवर्सरी पर भी बिग बी कुछ ऐसा ही करते दिखे। अमिताभ बच्चन अक्सर ही अपने हैंडल पर अपनी जिंदगी से जुड़ी जानकारियां शेयर करते हैं। इतना ही नहीं, अपनी निजी जिंदगी के अनुभवो को शेयर करने के लिए वह ब्लॉग का भी सहारा लेते हैं। बिग बी का लेटेस्ट ब्लॉग अब सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। मेगास्टार ने अपनी मां तेजी बच्चन की जयंती पर एक भावुक नोट साझा किया है।
अमिताभ बच्चन ने मां तेजी बच्चन को किया याद
अमिताभ बच्चन ने लिखा- “कल पूरे समय की सबसे खूबसूरत मां की याद में एक दिन… 12 अगस्त .. उनकी ताकत, उनकी गर्मजोशी, शिष्टाचार और सौंदर्यशास्त्र की उनकी समझ… लेकिन सबसे महत्वपूर्ण उनका विश्वास और सभी चीजों के प्रति प्यार, जो उज्ज्वल और सुंदर हैं।” हम सब… अब कहने की जरूरत नहीं है…”
सोशल एक्टिविस्ट थीं तेजी बच्चन
अमिताभ बच्चन ने अपनी दिवगंत मां तेजी बच्चन की याद में ये पोस्ट लिखा है। उनका जन्म 12 अगस्त, 1914 को हुआ था और 21 दिसंबर 2007 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। तेजी बच्चन एक जानी-मानी सोशल एक्टिविस्ट थीं और आजादी से पहले लाहौर में मनोविज्ञान भी पढ़ाती थीं। उन्होंने जाने-माने कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन से 1941 में शादी की। इस शादी से उनके दो बेटे हुए, अमिताभ बच्चन और अजिताभ बच्चन।
बिग बी ने शुरू की केबीसी की शूटिंग
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो, ‘कल्किऋः 2898 एडी’ की जबरदस्त सफलता के बाद अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के अपकमिंग सीज़न की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में, बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर क्विज़ शो के सेट से पहली तस्वीर साझा की थी। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में, बिग बी को अपनी बाहें फैलाकर शो के नए सीज़न में दर्शकों का स्वागत करते दिखे। उन्होंने लिखा, “टी 5082 – केबीसी 16वें सीज़न पर वापस।”