नई दिल्ली (NEET PG 2024 Result). प्राइवेट व सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त (रविवार) को आयोजित की गई थी. इसके लिए देशभर के 170 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. नीट पीजी रिजल्ट 2024 नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा. नीट पीजी रिजल्ट 2024 के लेटेस्ट अपडेट्स भी यहीं चेक करते रहें.
नीट पीजी परीक्षा पहले 23 जून को होने वाली थी. लेकिन नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच के बीच इसे रद्द करने का फैसला लिया गया था. इसके बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने नीट पीजी परीक्षा की नई डेट जारी की थी. बता दें कि इससे पहले नीट पीजी परीक्षा 07 जुलाई 2024 को प्रस्तावित थी. तब ओडिशा रथयात्रा को ध्यान में रखते हुए उसे 23 जून के लिए प्रीपोन कर दिया गया था. आखिरकार नीट पीजी परीक्षा कल यानी 9 अगस्त को आयोजित की गई.
NEET PG Result 2024 Date: नीट पीजी रिजल्ट 2024 कब जारी होगा?
नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है. यह परीक्षा यूजी व पीजी, दोनों स्तरों पर आयोजित की जाती है. NBEMS यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने फिलहाल नीट पीजी रिजल्ट 2024 की डेट घोषित नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीट पीजी रिजल्ट 31 अगस्त 2024 तक जारी किया जा सकता है. नीट पीजी रिजल्ट 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स NBE की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें- पंजाब में नीट यूजी काउंसलिंग कब होगी? जारी हुआ शेड्यूल, चेक करें डिटेल
How to check NEET PG Result 2024: नीट पीजी रिजल्ट कैसे चेक करें?
NBEMS नीट पीजी 2024 रिजल्ट के तहत उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड और रैंक जारी करेगा. नीट रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स को natboard.edu.in पर विजिट करना होगा. फिर संबंधित परीक्षा के सेक्शन में जाना होगा.NEET PG Result 2024 चेक करने का लिंक वेबसाइट के इसी सेक्शन में एक्टिव किया जाएगा. इस लिंक के जरिए उम्मीदवार रिजल्ट पेज पर जाकर अपनी डिटेल्स की मदद से लॉग-इन कर पाएंगे. लॉग-इन के बाद ही उम्मीदवार अपना रिजल्ट और रैंक चेक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- यूपी में MBBS की कितनी सीटें हैं? नीट यूजी काउंसलिंग कब से शुरू होगी?
Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 11:38 IST