चेन्नई. तमिलनाडु में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक घर पर काम करते मजदूरों से दो छात्राओं को जो मिला उसका कनेक्शन 8000 साल पुराना है. असल में यह मामला तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई का है. यहां पर पिछले 10 दिनों में दो स्कूली छात्राओं ने अपने घर के पास नवपाषाणकालीन कुल्हाड़ियां मिली हैं.
पुरातत्वविदों का अनुमान है कि यह उपकरण 4,500-8,000 साल पुराने हैं. बताया जा रहा है कि क्लास 8 की छात्रा एम सौंदर्या (13) और छठी कक्षा के छात्र एस के वेत्रिचेलवन (11) मेलमुथानूर सरकारी हाई स्कूल के हेरिटेज क्लब की मेंबर हैं.
करीब 10 दिन पहले, कावेरीपट्टिनम गांव में अपने परिवार की जमीन का एक टुकड़ा साफ करने में मदद करते समय छात्रा सौंदर्या को दो नवपाषाणकालीन कुल्हाड़ियां मिलीं. वहीं मंगलवार को दूसरी छात्रा वेत्रिचेलवन ने अपने घर पर काम करने वाले मजदूर के पास एक प्राचीन सा उपकरण देखा.
उसने मजदूर से यह उपकरण लेकर स्कूल ले गई और अपने टीचर को दिखाया, जिन्होंने पुष्टि की कि यह वास्तव में एक प्राचीन पत्थर की कुल्हाड़ी थी. सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका आर रेवती ने पहले छात्रों को हाथ की कुल्हाड़ियों के बारे में समझाया था. खोजे गए औजार 10 सेमी लंबे और 4.5 सेमी चौड़े थे. वे ग्रेनाइट से बने हैं, जिन्हें अच्छी तरह से रगड़ा, चिकना और पॉलिश किया गया है.
Tags: OMG News, Tamil nadu
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 17:22 IST