इस एक्ट्रेस ने बतौर बाल कलाकार कई हिट टेलीविजन शो और फिल्मों में काम किया और अपनी क्यूटनेस के साथ-साथ एक्टिंग से भी दर्शकों का दिल जीत है। वह न केवल अपने काम के लिए बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी चर्चा में रहती हैं। इंड्रस्टी में तहलका मचा रही ये एक्ट्रेस आज करोड़ों की मालकिन है, लेकिन एक समय ऐसा था जब वह अपने परिवार के साथ सादा जीवन बीतती थी। हालांकि, आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ में लीड रोल के बाद उनकी फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान बन गई, जिसका उन्हें इंतजार था। आज, हम किसी और की नहीं बल्कि मोस्ट टैलेंटेड और 2021 में IMDB ब्रेकआउट स्टार रहीं नितांशी गोयल की बात कर रहे हैं।
नितांशी गोयल का एक्ट्रेस बनाने का सपना किसने किया पूरा
12 जून 2007 को नोएडा, उत्तर प्रदेश में जन्मी नितांशी गोयल एक मिडिल क्लास फैमिली हिंदू परिवार में पली-बढ़ी हैं। नितांशी गोयल की इस शानदार सफलता के पीछे उनके पिता नितिन गोयल और मां राशि गोयल का हाथ है। रणवीर इलाहाबादिया के साथ बातचीत में, नितांशी ने बताया था कि ‘आपके माता-पिता से ज्यादा निस्वार्थ भाव से कोई आपको प्यार नहीं कर सकता। दोनों ने ही मेरी जिंदगी बनाने के लिए अपनी-अपनी नौकारी छोड़ दी। मैं सिर्फ एक्टिंग करना चाहती थी और टीवी पर आना चाहती थी… बस इसी छोटी सी खुशी के लिए, मेरे पिता ने अपना बिजनेस छोड़ दिया और वे यहां नौकरी करने लगे। मेरी मां ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी और वे मेरे साथ यहां रहने लगी। यह सब सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं एक एक्टर बनना चाहती थी।’
आमिर खान की फिल्म से मशहूर हुईं फूल कुमारी
नितांशी गोयल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘इश्कबाज’, नागार्जुन की ‘एक योद्धा’, ‘थपकी प्यार की’, ‘कर्मफल दाता शनि’, ‘पेशवा बाजीराव’ और ‘डायन’ जैसी कई फिल्मों और शो के लिए काम किया। इनमें से हर एक सीरीज में नितांशी ने अपनी एक्टिंग और शानदार परफॉरमेंस से दर्शकों को अपना दीवाना बन दिया। वहीं नितांशी गोयल को आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ में काम करने का मौका मिला। जब वह क्लास 9 में थी, तब एक्ट्रेस इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी। नितांशी ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में फूल कुमारी की भूमिका निभाई। उन्होंने अपने इस किरदार से दुनिया भर में पहचान बनाई और अपने अभिनय के लिए प्रशंसा भी बटोरी।
लापता लेडीज का विदेश में भी दिखेगा जलवा
नितांशी गोयल के अलावा ‘लापता लेडीज’ में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता, रवि किशन और छाया कदम भी नजर आए। किरण राव द्वारा निर्देशित ‘लापता लेडीज’ को 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) के लिए भारत की ओर इस फिल्म को भेजा गया है। ये फिल्म ऑस्कर 2025 में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुनी गई है।