‘आंख में पट्टी, जहर का इंजेक्शन और 7 लाख की फिरौती…’ सामने आए सुनील पाल, बताई किडनैपिंग की पूरी दास्तां


Sunil Pal- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
घर वापस आए सुनील पाल

कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। मंगलवार को सुनील पाल की पत्नी मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन कॉमेडियन की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थीं। सुनील पाल की पत्नी का कहना था कि कॉमेडियन कई घंटों से लापता हैं और वह उनसे संपर्क नहीं कर पा रही हैं। लिहाजा, हर तरफ सुनील पाल के लापता होने की खबर छा गई। लेकिन, तभी ये भी खबर आई कि सुनील पाल पुलिस को मिल गए हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं। अब सुनील पाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इस घटना से जुड़ी अपडेट शेयर करते नजर आ रहे हैं।

15 दिन पहले आया था रैंडम कॉल

सुनील पाल ने बताया कि उन्हें किडनैप कर लिया गया था। सुनील पाल के दावे के अनुसार, उन्हें करीब 15 दिन पहले एक रैंडम कॉल आया था, जिसमें उन्हें इवेंट के लिए अप्रोच किया गया। क्योंकि, वह उस दिन फ्री थे, तो उन्होंने इवेंट के लिए हां कह दिया। इसके बाद सुनील ने उन्हें अपनी पेमेंट की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि ये ज्यादा है। इस पर उन्होंने पेमेंट कम करने को कहा और फिर एडवांस पेमेंट भी भेज दी। इसके साथ ही टिकट भी भेज दी। फिर उन्हें बताया गया कि उन्हें पिक करने एक इनोवा गाड़ी आएगी।

आंख में पट्टी बांधकर एक कमरे में ले गए

सुनील 6 बजे दरभंगा से दिल्ली लैंड कर गए। एक गाड़ी आई और वह उसमें बैठकर निकल गए। इस बीच उन्होंने दवाखाने के पास गाड़ी रोकी तो दो लोग गाड़ी के पास आ गए और कहा- आप दिल्ली में कैसे, हम आपके बहुत बड़े फैन हैं और आपके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं। इतने में दोनों ने उन्हें घसीटा और गाड़ी में बैठा लिया। उनके पास बंदूक, चाकू सब था। उन्होंने कहा कि आप किडनैप हो गए हैं। इसके बाद सुनील ने बताया कि किडनैपर्स ने उनकी आंख में पट्टी बांध दी और उन्हें एक कमरे में ले गए, जहां उनकी आंखें खोली।

अंधेरे कमरे में बंद कर दिया

सुनील ने आगे बताया कि, अचानक कमरे में कई लोग आए और बोले ‘जहर का इंजेक्शन लगा देते हैं, मार के फेंक देते हैं। फिर उन्होंने मुझसे 20 लाख मांगे, मैंने सुबह तक का समय मांगा। उन लोगों ने मेरे लिए खाना-पीना मंगाया। मैंने 10 लाख देने के लिए हामी भरी। मेरा फोन भी उन्हीं लोगों ने रख लिया था। अगले दिन मुझे सूनसान जगह पर ले गए, जहां मुझसे 7 लाख निकलवाए गए। मैं गाड़ी के पीछे बंधा रहा। फिर मुझे 20 हजार फ्लाइट का टिकट कराने के लिए दिए और मुझे छोड़कर वहां से चलते बने।’

उन लोगों के पास मेरे पूरे परिवार की जानकारी है

सुनील ने आगे बताया- ‘मैं गाजियाबाद पहुंचा, वहां से कश्मीरी गेट के लिए ऑटो ली र एयरपोर्ट पहुंचा। मुंबई पहुंचकर पुलिस स्टेशन गया और पुलिस को सारी बात बताई, लेकिन फिर मैंने केस करने से मना कर दिया, क्योंकि मेरे पूरे परिवार की जानकारी उन लोगों के पास है। मेरे परिवार को खतरा है, मैंने अभी सोचने का समय लिया है।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *