IND vs JAP, U19 Asia Cup: टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत, जापान को बुरी तरह से रौंदा


IND U19 vs JAP U19- India TV Hindi

Image Source : BCCI (X)
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम

IND vs JAP, U19 Asia Cup: एसीसी मेंस अंडर 19 एशिया कप का आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने पहली जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जापान की टीम को हराया। भारतीय टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में दमदार कमबैक किया है। भारत ने इस मैच को 211 रनों से जीता। जापान के खिलाफ मिली जीत के कारण टीम इंडिया के नेट रन रेट में काफी ज्यादा सुधार हुआ है। टीम इंडिया ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और जापान के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में जापान के कप्तान ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अमान ने शानदार शतक जड़ा। अमान ने इस मुकाबले में 118 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके जड़े। इसके अलावा केपी कार्तिकेय ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों पर 57 रन बनाए। जहां उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा। भारत के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने इस मुकाबले में 29 गेंदों पर 54 रन बनाए। उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी।

जापान ने खेली धीमी पारी

इस मैच में भारत द्वारा दिए गए 340 रन के टारगेट का पीछा कर रही जापान की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन ही बना सकी। जापान ने इस मुकाबले में काफी धीमी बल्लेबाजी की है। जिसके कारण वह टारगेट के आसपास भी नहीं पहुंच सके। जापान की ओर से उनके सलामी बल्लेबाज ह्यूयो केली ने 111 गेंदों पर 50 रन बनाए। वह जापान की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनकी पारी काफी स्लो थी। जिसके कारण उनकी टीम टारगेट से काफी पीछे रह गई। इस मैच में मिली जीत के कारण टीम इंडिया अंक तालिका में +1.680 के नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर विराट कोहली, रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक कदम दूर

IND vs JAP, U19 Asia Cup 2024: भारत ने जीता पहला मैच, जापान को 211 रनों से हराया

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *