जयपुर. राजस्थान में काल बनी बारिश अब लोगों को निगलने लग गई है. राजस्थान में रविवार को हुई भारी से अतिभारी बारिश के कारण जहां करीब 25 से ज्यादा लोग नदी और बांधों में बह गए वहीं कई लोग मकान गिरने और बारिशजनित दूसरे हादसों के शिकार हो गए. हालांकि बारिश के कारण हादसों में मारे गए लोगों का अभी कोई अधिकृत आंकड़ा सामने नहीं आया है लेकिन मरने वालों तादाद चार दर्जन तक पहुंच सकती है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो रखे हैं. छह जिलों में स्कूलें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
राजस्थान में मूसलाधार बारिश लगातार कई दिनों से कहर ढा रही है. बारिश के कारण पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. आज भी 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने इनमें सात जिलों में अतिभारी और 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में मौसम और बारिश के बिगड़े हालात को देखते हुए भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. मुख्य सचिव ने रविवार को छुट्टी के दिन आलाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं.