महाराजा चीन बॉक्स ऑफिस डे 2: विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप, अभिरामी और ममता मोहनदास की फिल्म ‘महाराजा’ 14 जून को भारत में रिलीज हुई थी और इसे लोगों से बहुत अच्छे रिव्यू भी मिले थे। निथिलन समिनाथन की इस क्राइम थ्रिलर फिल्म के मेकर्स को भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अलावा ओटीटी डिजिटल राइट्स से भी जबरदस्त फायदा मिल चुका है। चीन में दो दिन पहले रिलीज हुई राम मुरली की साउथ फिल्म ने धमाका कर दिया है।
महाराजा का चीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘महाराजा’ 29 नवंबर को चीन में 40,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने प्रीमियर से 5.40 करोड़ कमाए। अपने पहले दिन इसने 4.60 करोड़ कमाए और दूसरे दिन 10.10 करोड़ कमाए। दो दिनों में फिल्म ने चीन में लगभग 20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ‘महाराजा’ इस साल तमिल सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है, जिसने दुनिया भर में 125.38 करोड़ कमाए हैं। फिल्म को 20 करोड़ के लो बजट में बनी है।
चीन में इस हिंदी फिल्म का दिखा जलवा
Sacnilk के अनुसार, अब चीन में फिल्म ने दो दिनों में 20 करोड़ कमा लिए है। पीटीआई के अनुसार, चीन में ‘महाराजा’ के पहले ‘3 इडियट्स’, ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी भारतीय फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। 6 महीने से ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है। पहले भारत के बॉक्स ऑफिस और ओटीटी से जबरदस्त बिजनेस हुआ। अब चीन में धूम मचा रही है। यह फिल्म अपनी शानदार कहानी और क्लाइमेक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि लोगों के बीच भी खूब सुर्खियों में बनी हुई है।
ओटीटी पर महाराजा को मिले मिलियन व्यूज
निर्देशक निथिलन स्वामीनाथन की ‘महाराजा’ में विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप के अलावा दर्शकों को ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, अभिरामी गोपीकुमार, सिंगमपुली, अरुलडोस, मुनीशकांत जैसे कलाकार हैं। जुलाई 12, 2024 को ओटीटी पर रिलीज हुई ‘महाराजा’ ने 6 हफ्तों में 18.6 मिलियन व्यूज हासिल कर तहलका मचा दिया था। इस एक्शन ड्रामा फिल्म की कहानी एक बार्बरशॉप में काम करने वाले आदमी और सिंगल फादर की है जो अकेले ही अपनी बेटी की देखभाल करता है।