क्रिकेट जगत में शोक की लहर, ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर का हुआ निधन, टेस्ट में बनाए 4000 से ज्यादा रन


Cricket Bat And Ball- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Cricket Bat And Ball

क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी सामने सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज इयान रेडपाथ का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। रेडपाथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई अहम मैच जिताए। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 

टेस्ट क्रिकेट में 1964 में किया था डेब्यू

इयान रेडपाथ ने साल 1964 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट मैचों में कुल 4737 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 171 रन रहा है। रेडपाथ ने अपना टेस्ट डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। तब उन्होंने 97 रन बनाए थे और वह अपने शतक से चूक गए थे। वहीं वनडे में उन्होंने 1971 में डेब्यू किया था और सिर्फ 5 वनडे मैच ही खेले, जिसमें उनके नाम 46 रन दर्ज हैं। 

क्रिकेट विक्टोरिया के चेयरमैन ने जताया दुख 

क्रिकेट विक्टोरिया के चेयरमैन रॉस हेपबर्न ने इयान रेडपाथ के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ये काफी दुखद खबर है। हमें अपने एक महान खिलाड़ी को विदाई देनी पड़ रही है। हमें इयान पर काफी गर्व है। क्रिकेट विक्टोरिया की तरफ से मैं इयान के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। 

हेपबर्न ने कहा कि वे नेशनल, राज्य और स्थानीय स्तर पर खेल के लिए एक उल्लेखनीय विरासत छोड़ गए हैं। उनकी दोस्ती हमारे क्रिकेट समुदाय को याद आएगी। पिछले साल जनवरी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी दमदार है रिकॉर्ड

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी इयान रेडपाथ का रिकॉर्ड दमदार है। उन्होंने 226 फर्स्ट क्लास मैचों में 14993 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 84 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 16 लिस्ट-ए मैचों में 255 रन दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर जय शाह लेंगे आखिरी फैसला, संभाल लिया ICC चेयरमैन का पद

टेस्ट मैच में कहर बनकर टूटा घातक अंग्रेज बॉलर, 16 साल में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *