IND vs PAK: अंडर 19 एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। जहां भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने एक महारिकॉर्ड बनाया है। हाल के दिनों में उन्होंने काफी ज्यादा नाम कमाया, जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान अपने स्क्वाड में शामिल किया। अब भारत बनाम पाकिस्तान मैच में उन्हें भारत की अंडर 19 वनडे टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। उन्होंने इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में अंडर 19 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
वैभव सूर्यवंशी का कमाल
वैभव सूर्यवंशी ने भारत की अंडर 19 टीम के लिए सिर्फ 13 साल 248 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू कर लिया है। उन्होंने 21 साल पुराने पीयूष चावला के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। पीयूष चावला ने साल 2003 में भारत की अंडर 19 वनडे टीम के लिए डेब्यू किया था। उस वक्त उनकी उम्र में 14 साल 311 दिन की थी। अब इस लिस्ट में टॉप बिहार के वैभव सूर्यवंशी आ गए हैं। उन्हें हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है। हालांकि वैभव अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर सके और वह फेल रहे। वह पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए हैं।
भारत के लिए सबसे कम उम्र में अंडर 19 वनडे टीम के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
- 13 साल 248 दिन – वैभव सूर्यवंशी (2024)
- 14 साल 311 दिन – पीयूष चावला (2003)
- 15 साल 30 दिन – कुमार कुशाग्र (2019)
- 15 साल 180 दिन – शाहबाज नदीम (2005)
- 15 साल 216 दिन – वीरभद्रसिंह गोहिल (1985)
कैसा रहा मैच का हाल
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और उन्होंने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें शाहजेब खान ने रिकॉर्ड 159 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के इस स्कोर के जवाब में आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी भारतीय पारी का आगाज करने मैदान पर उतरे लेकिन जल्द ही पवेलियन लौट गए। वहीं टीम इंडिया इस मैच में सिर्फ 237 रन पर ऑलआउट हो गई और भारतीय टीम यह मैच 44 रनों से हार गई।
यह भी पढ़ें
WTC अंक तालिका में फिर हुआ बदलाव, फाइनल की रेस में आगे निकली ये टीम, मुश्किल में भारत-ऑस्ट्रेलिया