UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में बरती जाएगी सख्ती, जारी हुए नए निर्देश


नई दिल्ली (UP Police Constable Recruitment Exam). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ है. उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 60244 रिक्त पदों पर सरकारी भर्ती की घोषणा हुई है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 68 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी. प्रदेश सरकार इस बार सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ नए नियमों की जानकारी दी है. सभी अभ्यर्थियों को इससे अपडेटेड रहना चाहिए. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 पहली बार सिर्फ सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में आयोजित की जाएगी. इस बार यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर की छपाई से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक की सख्त निगरानी की जा रही है. पुलिस, एसटीएफ और UPPRPB यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक को रोकने के लिए तैयार हैं.

UP Police Constable Recruitment Exam: टाइम मैनेजमेंट के लिए नया स्टेप
UPPRPB यानी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आगामी UP पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा में, अभ्यर्थियों की सुविधा व बेहतर टाइम मैनेजमेंट के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में दीवार घड़ी (Wall Clock) लगाने का निर्णय लिया है. संबंधित एजेंसी को इसके लिए उचित निर्देश दिए गए हैं. UPPRPB सभी परीक्षाओं के शुचिता पुर्ण संपादन के लिए प्रतिबद्ध है. सोशल मीडिया पर यह ट्वीट UPPRPB के अध्यक्ष राजीव कृष्णा के नाम से किया गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस पेपर लीक की शिकायत कहां करें? इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

UP Police Re Exam 2024: माइक्रोलेवल पर होगी भर्ती परीक्षा की निगरानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर छापने, उनके ट्रांसपोर्टेशन, (जिनकी सूचना काफी सीक्रेट होती है), का काम करने वाली एजेंसियों की निगरानी के लिए स्पेशल टीम को लगाया गया है. पेपर छापने से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक के काम में लगाए गए लोगों और उनके करीबियों का ब्योरा खंगाला जा रहा है. फरवरी में हुई परीक्षा में ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े लोगों ने ही पेपर लीक करवाया था. इस बार बोर्ड इस तरह की कोई चूक नहीं चाहता है.

Tags: Constable recruitment, Sarkari Naukri, UP news, UP Police Exam



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *