323 करोड़ी फिल्म, सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर करेगी धमाका, इस दिन होगी रिलीज


Amaran Film- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
2024 की सुपरहिट फिल्म

शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म ‘अमरन’ जो 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म से मेकर्स जबरदस्त मुनाफा हुआ है, जिसके बाद इसके डिजिटल राइट्स भी करोड़ों में बिक गए। ‘अमरन’ ने अपने बजट से 50% ज्यादा कमाई की है। ये फिल्म दिवंगत मेजर मुकुंद और उनकी पत्नी इंधु रेबेका वर्गीस की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म को मिल रहे बेशुमार प्यार के बीच लोग इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने एक खुशखबरी दी है और बताया है कि जो ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे। वह इसे घर बैठे देख सकते हैं।

कम बजट में हुआ ज्यादा मुनाफा

फिल्म ‘अमरन’ तमिल और हिंदी के अलावा मलयालम, तेलुगू में भी देख सकते हैं। ये तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई है। चार सप्ताह बाद भी, कमल हासन द्वारा निर्मित यह फिल्म सिनेमाघरों में अन्य बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ते हुए दिख रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 323 करोड़ से अधिक की कमाई की है। बता दें कि सिनेमाघरों में फिल्म ने शानदार शुरुआत की और चार दिनों में ही इसका कलेक्शन 150 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। कमाई के मामले में फिल्म ने सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा को भी पीछे छोड़ दिया है।

 

अमरन ओटीटी पर कब आएगा? 

‘अमरन’ ओटीटी पर कब स्ट्रीम होगी। फिल्म 5 दिसंबर से ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म का 28 नवंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर डिजिटल प्रीमियर होना था। अब रिलीज डेट बदल गई है। यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज’ पर आधारित है। साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन के अलावा इस फिल्म में राहुल बोस, भुवन अरोड़ा, श्रीकुमार और रोहमन शॉल नजर आए थे। ‘अमरन’ का निर्देशन राजकुमार पेरियासामी ने किया है। इस फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है। फिल्म का टोटल रन टाइम 2 घंटे 49 मिनट है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *