‘क्या पुरुष कभी छोड़कर जाते हैं?’ लड़की के मोबाइल फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज आया. यह मैसेज अंजान नंबर से था. कुछ देर बाद, फोन की मैसेज टोन फिर से बजी. उसी नंबर से आए एक मैसेज में लिखा था, “वह अपनी लड़की को हमेशा याद रखेगा.” 26 वर्षीय गीता (बदला हुआ नाम) को इस बात का सही अंदाजा था कि भेजने वाला कौन हो सकता है.
कुछ महीने पहले, गीता को इंस्टाग्राम पर इसी तरह के मैसेज मिले थे. इससे पहले एक और आईडी से किसी ने उसे धमकी भी दी थी. गीता ने इन अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था. फिर एक नंबर से मैसेज आने लगे. वह नंबर उसकी फोन लिस्ट में नहीं था.
मैसेज पढ़ते ही लड़की धम से सोफे पर बैठ गई. उसके दिमाग में पिछले कुछ सालों में घटनाएं किसी फिल्म की रील तरह घूमने लगीं. 2019 की गर्मियों में 21 साल की गीता हैदराबाद में थी. उसने एक ऐप-आधारित मोटरसाइकिल बुक की थी. बुकिंग के बाद रवि नाम का एक राइडर आया था. मोटरसाइकिल का यह सफर कुछ अलग हटकर था. लेकिन घर पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही गीता को उसी मोटरसाइकिल सवार का एक कॉल आया. यह कॉल उसके नंबर की पुष्टि के लिए था. एक घंटे बाद ड्राइवर के मैसेज उसके फोन पर आने लगे.
गीता ने राइड एग्रीगेटर सर्विस के ग्राहक सेवा केंद्र को इस बारे में शिकायत की और मोटरसाइकिल ड्राइवर रवि के नंबरों को ब्लॉक कर दिया. लड़की ने बताया कि उसने इस बारे में राइड एग्रीगेटर को एक ईमेल भी भेजा और उन्होंने तुरंत उसका बाइक अकाउंट ब्लॉक कर दिया. इससे उसे कुछ समय के लिए गीता को मैसेज आने बंद हो गए. लेकिन यह शांति ज्यादा दिन कायम नहीं रही. कुछ महीने बाद, राइडर ने लड़की को फिर से मैसेज भेजना शुरू कर दिया. डांटे जाने पर वह मैसेज भेजना बंद कर देता था, लेकिन कुछ समय बाद फिर से नए नंबर से मैसेज आने लगते.
गीता बताती है, ‘शुरुआत में, उसने मुझसे अपना दोस्त बनने के लिए कहा. बाद में ये रोमांटिक कन्फेशन में बदल गया. कुछ ही महीनों में, वह हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेरा पीछा कर रहा था. उसने मुझे मैसेज भेजकर दावा किया कि वह मुझसे प्यार करता है. मैंने उसे दूर रहने के लिए कहा. मैंने उसे कई बार मुझे मैसेज भेजना बंद करने की चेतावनी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी. लेकिन यह सब अनसुना कर दिया गया.’
लड़की ने उसके कई नंबर ब्लॉक किए, लेकिन वह हर बार नया नंबर इस्तेमाल करता था. उसके कई इंस्टाग्राम प्रोफाइल थे. वह अलग-अलग प्रोफाइल से लड़की को गंदे मैसेज भेजता था. कुछ समय पहले उसने लड़की को अलग-अलग इंस्टा आईडी से प्यार का इजहार और धमकी भरे मैसेज भेजे. उसने प्यार की कसम खाई और वादा किया कि वह लड़की को अकेला नहीं छोड़ेगा.
लेकिन यह मामला यहीं नहीं रुका. मोटरसाइकिल ड्राइवर ने एक बड़ा धमाका किया. उसने मैसेज किया- ‘मेरे पास आपकी पर्सनल तस्वीरें हैं.’
यह मैसेज पढ़ते ही गीता तो सदमे में आ गई. वह सोचने लगी कि क्या उसने उसके सोशल मीडिया अकाउंट से उसकी तस्वीरें लेकर उनका गलत इस्तेमाल किया है या फिर उसका अकाउंट हैक कर लिया है. गीता अपनी सेफ्टी को लेकर डरी हुई थी. सदमे थी. वह सोच रही थी कि लड़का उसकी फोटो का मिसयूज करेगा और फिर ब्लैकमेल करेगा.
अब हद पार हो चुकी थी. गीता ने हिम्मत करके इस बारे में अपने माता-पिता और पुलिस को बताया. उसने पुलिस साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उससे संपर्क किया. गीता ने 2 अगस्त को उसका बयान दर्ज किया और अगले दिन रिपोर्ट दर्ज की.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया. गीता ने पुलिस को लड़के के मैसेजों के स्क्रीनशॉट, उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए नंबर और इंस्टाग्राम आईडी की डिटेल शेयर की.
पुलिस तकनीकी जांच कर रही है और इसमें शामिल खातों की जांच कर रही है. पुलिस को भरोसा है कि अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा. पुलिस ने एक विशेष टीम भी गठित की है. पुलिस के एक्शन से गीता में भरोसा पैदा हुआ है कि अब उस बाइक राइडर का ना तो फोन आएगा और ना ही कोई मैसेज.
Tags: Crime News, Cyber Crime, Delhi police, Online fraud
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 17:51 IST