Reliance Jio ने अपने घटते यूजरबेस के बीच एक बड़ा फैसला लिया है। इसका फायदा देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के करोड़ों यूजर्स को मिलने वाला है। जुलाई में सभी निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसके बाद से Airtel, Jio और Vodafone Idea के लाखों यूजर्स कम हो गए हैं। जियो ने अपने एक प्लान को दोबारा लॉन्च कर दिया है, जिसमें यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी।
पहले महंगा किया प्लान
जियो ने 999 रुपये वाले प्लान को जुलाई में 200 रुपये महंगा कर दिया है। अब यह प्लान 1,199 रुपये में मिल रहा है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही, यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। यह प्लान डेली 3GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS के साथ आता है। इस तरह से यूजर्स को कुल 252GB डेटा का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा जियो के कम्प्लिमेंटरी ऐप्स का भी एक्सेस दिया जाएगा।
अब किया रिवाइज
पहले यह प्लान 999 रुपये में मिल रहा था। अब जो कंपनी ने 999 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया है उसमें यूजर्स को 14 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। इस नए रिवाइज किए गए प्लान में यूजर्स को अब 98 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। जियो ने अपने इस प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर कर रहा है। इसमें यूजर्स को कुल 196GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही, डेली 100 फ्री SMS दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें यूजर्स को जियो के कम्प्लीमेंटरी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।
Jio के अलावा Airtel के पास भी 979 रुपये वाला एक रिचार्ज प्लान है जिसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ दिया जा रहा है। हालांकि, एयरटेल के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है।
यह भी पढ़ें – WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए ला रहा धांसू फीचर, Sticker भेजने वालों की हुई मौज