3 जून, 2013 को जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में एक्ट्रेस जिया खान की दुखद मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। बाद में, 10 जून, 2013 को उनके लवर और एक्टर सूरज पंचोली को जिया खान आत्महत्या मामले में आरोप के तौर पर गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में, अब सूरज की मां और हिंदी सिनेमा की दिंगग्ज अभिनेत्री ज़रीना वहाब ने इस मामले में जिया के अतीत और उसके बेटे के जीवन पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव पर बात की है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि उनके बेटे से मिलने से पहले जिया ने 4 से 5 बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
जरीना वहाब ने जिया खान की मौत का बताया सच
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ फेम जिया खान की मौत के 11 साल बाद नया खुलासा हुआ है। लेहरेनको दिए एक इंटरव्यू में जरीना ने खुलासा किया है कि सूरज पंचोली से मिलने से जिया खान की मानसिक स्थिति कैसी थी। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि एक्ट्रेस ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पहले कई बार आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था। उन्होंने लेहरेन से कहा, ‘उसके पहले भी उसने 4-5 बार कोशिश की थी, लेकिन नसीब ऐसा था कि जब मेरे बेटे की बारी आई तो उसकी मौत हो गई और वह सबकी नजर में गलत बन गया।’
जिया खान की मौत से सूरज पंचोली हुए परेशान
जरीना वहाब ने जिया खान की मौत के बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘इस केस का सूरज के करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा। चल रही कानूनी लड़ाई ने उनके बेटे के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया, जिससे इंडस्ट्री में उसका नाम भी खराब हो गया। उन्होंने कहा, ‘हम सभी बुरे दौर से गुजरे हैं, लेकिन मैं एक बात पर यकीन करती हूं। अगर आप झूठ बोलकर किसी की जिंदगी खराब करते हैं तो उसे कर्ज की तरह लें, यह आपको ब्याज के साथ मिलेगा। कर्मा यही कहता है। हम लोगों ने इंतजार किया जब वह दोषी नहीं था। इसमें 10 साल लग गए, लेकिन वह इससे बाहर आ गया है और मैं खुश हूं। मैं जानती हूं कि वह क्या करती थी, मैं अपना मुंह नहीं खोलना चाहती। बोल के में अपने आपको छोटा नहीं करना चाहती हूं।’