Sports Top 10: ICC रैंकिंग में बजा यशस्वी और बुमराह का डंका, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें


IND vs AUS- India TV Hindi

Image Source : GETTY
यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह

Sports Top 10 News​: पर्थ टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह को बड़ा फायदा हुआ है। दोनों खिलाड़ियों को ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त उछाल मिला है। यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि पर्थ में टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में नजर आए जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है।

यशस्वी जायसवाल ने ICC रैंकिंग में रचा इतिहास

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस बार आईसीसी रैंकिंग में कमाल कर दिया है। अपने छोटे से क्रिकेट करियर में जायसवाल जहां तक नहीं पहुंच पाए थे, अब वो मुकाम भी उन्होंने हासिल कर लिया है। हालांकि वे अभी तक पहले नंबर पर तो नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उसकी ओर निशाना जरूर साध लिया है। इस बीच बाकी बल्लेबाजों को कुछ नुकसान हुआ है। इस बार की टेस्ट रैंकिंग में कई सारे बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। आईसीसी की ओर से जारी गई टेस्ट रैंकिंग में अभी भी इंग्लैंड के जो रूट नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 903 की है। वहीं बात अगर यशस्वी जायसवाल की करें तो उन्होंने दूसरे नंबर पर कब्जा अब कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में भले ही उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 161 रनों की तगड़ी पारी खेली। इसका फायदा अब उन्हें मिलता हुआ नजर भी आ रहा है। जायसवाल की अब 825 रेटिंग हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रैंकिंग हैं। इससे पहले वे यहां तक नहीं पहुंचे थे। 

ICC रैंकिंग में बुमराह ने फिर कायम की बादशाहत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को मिली जीत में कप्तान जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने पहली ही पारी में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर किया, उसके बाद विरोधी टीम वहां से उबर नहीं पाई। इस बीच कप्तान बनते ही और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने करियर की ऑलटाइम हाई रेटिंग भी हासिल कर ली है। जसप्रीत बुमराह टेस्ट में दूसरी बार भारतीय टीम की कप्तान कर रहे थे। इससे पहले जब वे इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान बने थे, तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने कमाल किया। ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पहला ही टेस्ट हरा दिया। जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और पूरे मैच में 8 विकेट लिए थे। बुमराह ने मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया कैंप में कोहराम सा मचा दिया, वहीं दूसरी पारी में भी उन्हें तीन विकेट ​मिले। 

मोहम्मद सिराज ने पोस्ट किया वीडियो

साल 2025 में खेले जाने वाले आईपीएल में मोहम्मद सिराज लाल जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे। फैंस को भी उस वक्त काफी ज्यादा हैरानी हुई। जब आरसीबी ने मोहम्मद सिराज के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। आरसीबी से बाहर होने के बाद अब मोहम्मद सिराज का रिएक्शन सामने आया है। जहां उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है। मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि सात साल RCB के साथ मेरे दिल के बहुत करीब हैं। जब मैं RCB की जर्सी में बिताए अपने समय को याद करता हूं तो मेरा दिल प्यार और भावनाओं से भर जाता है। जिस दिन मैंने पहली बार RCB की जर्सी पहनी थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इतने करीब आ जाएंगे। RCB के लिए मैंने जो पहली गेंद फेंकी, उससे लेकर हर विकेट, हर मैच, आपके साथ बिताया हर पल, यह सफर किसी असाधारण अनुभव से कम नहीं रहा। 

अफरीदी से छिना नंबर-1 का ताज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे शाहीन शाह अफरीदी अभी पिछले ही सप्ताह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बने थे। लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही उन्हें वहां से हटना पड़ गया है। बड़ी बात ये है कि इसमें कसूर शाहीन का नहीं है। दरअसल आईसीसी रैंकिंग के नियमों के अनुसार अगर कोई टीम मैच खेल रही है, लेकिन उस टीम का खिलाड़ी मैच नहीं खेल रहा है तो उसकी रेटिंग कम कर दी जाती है। ऐसा ही कुछ शाहीन शाह अफरीदी के भी साथ हुआ। शाहीन शाह अफरीदी की रेटिंग 682 की हो गई है। जो पहले ज्यादा थी। जिम्बाब्वे सीरीज से पहले शाहीन की रेटिंग 696 की थी, लेकिन लगातार दो मैच मिस करने की वजह से ये घट गई है। शाहीन की जगह अब राशिद खान ODI में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। 

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को दी मात

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला जून 2025 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। पांच टीमें अभी भी फाइनल में जाने की रेस में बनी हुई हैं। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। लेकिन टीम अभी बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जो WTC का हिस्सा है। इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 201 से हरा दिया है। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 450 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश ने पहली पारी में 269 रन बनाए। इस तरह से पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज को 181 रनों की बढ़त मिल गई। फिर दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और आउट हो गए। दूसरी पारी में पूरी विंडीज टीम सिर्फ 152 रन ही बना सकी। इस तरह से बांग्लादेश को जीतने के लिए 334 रनों का टारगेट मिला, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 132 रनों पर सिमट गई। 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों टेस्ट सीरीज का 28 नवंबर से आगाज हो गया। सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा। इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव की जानकारी दी। टीम के कप्तान टॉम लाथम ने इस बात का ऐलान किया कि इस मैच में केन विलियमसन की वापसी हो रही है। केन की वापसी के कारण उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है। जिसने भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। केन कमर की समस्या के कारण पिछले कुछ महीनों से बाहर चल रहे थे, लेकिन उनकी वापसी से अब टीम और भी मजबूत हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉस लेथम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने प्लेइंग 11 को लेकर कुछ खुलासे किए। 

बजरंग पूनिया 4 साल के लिए हुए सस्पेंड

नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने मार्च में डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से नाडा को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा है। उनका निलंबन 23 अप्रैल 2024 से शुरू होगा। नाडा ने सबसे पहले इस अपराध के लिए बजरंग पूनिया को 23 अप्रैल को निलंबित किया था। जिसके बाद विश्व शासी निकाय UWW ने भी उसे निलंबित कर दिया था। फिर बजरंग ने निलंबन के खिलाफ अपील की थी। इसके बाद नाडा के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल (ADDP) ने 31 मई को इसे रद्द कर दिया था। जब तक कि नाडा ने आरोप का नोटिस जारी नहीं किया। फिर नाडा ने 23 जून को बजरंग को नोटिस दिया। पैनल का मानना ​​है कि एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 के तहत प्रतिबंधों के लिए उत्तरदायी है। जो 4 साल के निलंबन के उत्तरदायी है। बजरंग को पहले अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था। ऐसे में चार का निलंबन उस दिन से शुरू होगा, जिस दिन उन्हें अधिसूचना भेजी गई थी।

टूट गया ऋषभ पंत का कीर्तिमान 

भारत में इस वक्त सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट चल रहा है। आईपीएल खेलने वाले और भारतीय टीम के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। खास तौर जो भारतीय खिलाड़ी चोटिल थे, वे इस टूर्नामेंट से वापसी कर रहे हैं। इस बीच आईपीएल टीमों की भी नजर इस टूर्नामेंट पर रहती है, क्यों​कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट पर खेला जाता है। आईपीएल फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट से ही नए खिलाड़ी चुनती हैं और उसके बाद उन पर मोटी बोली लगाती हैं। हालांकि इस बार एक खिलाड़ी ने अनसोल्ड रहने के बाद सैयद मुश्ताक अली में नया इतिहास ही रच डाला। दरअसल, उर्विल पटेल ने 28 गेंद पर शतक जड़ते हुए ऋषभ पंत का कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया। इससे पहले भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत थे। उन्होंने साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 32 बॉल पर सेंचुरी जड़कर सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए थे, लेकिन अब उर्विल पटेल ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने बड़ी आसानी के साथ 295 रनों से जीत लिया। टीम इंडिया इस सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया एडिलेड पहुंच भी गई है। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। यानी की यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच होने जा रहा है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम काफी शानदार लय में है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। भारतीय टीम का एक स्टार प्लेयर यह मैच भी मिस कर सकता है। सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल यह मैच भी मिस कर सकते हैं। वह सीरीज का पहला मुकाबला भी नहीं खेल सके थे। गिल को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद प्रैक्टिस के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि उन्हें फ्रैक्चर नहीं हुआ। टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार गिल को अभी पूरी तरह से मैच के लिए फिट होने में समय लगेगा।

भारत के सामने मुश्किल चुनौती

एडिलेड का टेस्ट पिंक बॉल यानी गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया ने एक पिंक बॉल टेस्ट खेला था, उसमें भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। ये मुकाबला भी एडिलेड में ही खेला गया था। तब आपको याद होगा कि टीम इंडिया की पहली पूरी पारी केवल 36 रनों पर सिमट गई थी। भारत ने वापसी की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी उसे 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल खेला जाएगा। भारत ने हालांकि अपने घर पर कई सारे पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और जीत भी मिली है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का किला फतेह करना अभी बाकी है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट अपनी धरती पर खेले हैं। इसमें से 11 में उसे जीत मिली है, वहीं एक मैच में हारी है। ये मुकाबला गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर दिसंबर 2024 में यानी अब से करीब एक साल पहले खेला गया था। तब वेस्टइंडीज की टीम विजयी रही थी। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *