Redmi Note 14 सीरीज के सभी मॉडल की कीमत लॉन्च से पहले लीक, भारत में इस दिन देगी दस्तक


Redmi Note 14 Series Price leak- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Redmi Note 14 Series Price leak

Redmi Note 14 सीरीज अगले महीने 9 दिसंबर को भारत में दस्तक देने वाली है। रेडमी की यह मिड बजट स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आएगी, जिसकी वजह से आप इसे पानी में डुबाकर भी यूज कर सकेंगे। इस स्मार्टफोन सीरीज में तीन मॉडल Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ लॉन्च किए जाएंगे। इन तीनों मॉडल की कीमत लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। चीन में यह सीरीज पहले ही लॉन्च हो चुकी है। हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल चीनी वेरिएंट के मुकाबले अलग हार्डवेयर फीचर के साथ आ सकते हैं।

Redmi Note 14 Series की कीमत

रेडमी नोट 14 सीरीज के सभी मॉडल की कीमत टिप्स्टर अभिषेक यादव ने अपने X हैंडल से शेयर की है। इसमें फोन के सभी मॉडल के हर वेरिएंट की कीमत रिवील की गई है। आइए, जानते हैं इस सीरीज की कीमत कितनी होगी?

  1. Redmi Note 14 को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB/128GB, 8GB/128GB और 8GB/256GB में लॉन्च किया जा सकता है।
  2. इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 22,999 रुपये और 24,999 रुपये हो सकती है।
  3. Redmi Note 14 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB/128GB और 8GB/256GB में लॉन्च किया जा सकता है।
  4. इसकी शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये हो सकती है।
  5. Redmi Note 14 Pro+ को भी तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/512GB में लॉन्च किया जा सकता है।
  6. इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 36,999 रुपये और 39,999 रुपये हो सकती है।

Redmi Note 14 Series के फीचर्स

इस स्मार्टफोन सीरीज के तीनों मॉडल  6.67 इंच के कर्व्ड एज डिजाइन वाले OLED पैनल के साथ आ सकते हैं, जिसका रेजलूशन 1.5K होगा। साथ ही, इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। रेडमी नोट 14 सीरीज Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 के साथ लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली स्मार्टफोन सीरीज हो सकती है। इस सीरीज के बेस और प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, Pro+ मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।

Redmi Note 14 Pro+ में 200MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, अन्य दोनों मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। रेडमी की यह सीरीज IP69 रेटेड हो सकती है, जिसकी वजह से अंडर वाटर भी फोन खराब नहीं होगा। इसके अलावा फोन में 6,200mAh तक की दमदार बैटरी मिल सकती है। बेस और प्रो मॉडल में 45W फास्ट चार्जिंग दिया जा सकता है, जबकि प्रो प्लस मॉडल 90W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट कर सकता है।

यह भी पढ़ें – सैटेलाइट नेटवर्क पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं मानी Jio, Airtel की बात? एलन मस्क की हुई मौज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *