ICC ODI Rankings: नए शिखर पर ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, 80 स्थान ऊपर पहुंचा; शतक जड़कर मचाया था तहलका


Saim Ayub and Abdullah Shafique- India TV Hindi

Image Source : AP
Saim Ayub and Abdullah Shafique

ICC ODI Batting Rankings: पाकिस्तान के सैम अयूब पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए तूफानी शतक लगाया था और टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए थे। उनकी वजह से ही पाकिस्तानी टीम मुकाबला 10 विकेट से जीतने में सफल रही थी। अब अच्छे प्रदर्शन का इनाम अयूब को बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में मिला है। 

सैम अयूब की हुई बल्ले-बल्ले

आईसीसी की बल्लेबाजों की नई वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के सैम अयूब को जबरदस्त फायदा हुआ है। वह 80 स्थान की छलांग लगाकर 90वें नंबर पर पहुंच गए हैं और उनके 451 रेटिंग अंक हैं। वह एक नए शिखर पर हैं। इससे पहले वनडे में उनकी बल्लेबाजों में रैंकिंग 170 थी। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था बेहतरीन शतक

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसर वनडे मैच में सैम अयूब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और उन्होंने सिर्फ 53 गेंदों में शतक लगाया था। वह पाकिस्तान की तरफ से वनडे में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्लेयर बने थे और शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ली थी। मैच में उन्होंने 62 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला था। 

इसी साल किया है डेब्यू

सैम अयूब अभी सिर्फ 22 साल के ही हैं और उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए वनडे में साल 2024 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अभी तक 5 वनडे मैचों में कुल 249 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। वह पाकिस्तानी टीम के लिए 6 टेस्ट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं।

पहले नंबर पर बाबर आजम मौजूद

बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पाकिस्तान के सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम काबिज हैं। उनके 809 रेटिंग अंक हैं। इसके बाद अगले तीन स्थानों पर भारत के बल्लेबाजों का कब्जा है। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (765 रेटिंग), तीसरे पर शुभमन गिल (763 रेटिंग) और चौथे नंबर पर विराट कोहली (746 रेटिंग) मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: 

बिना खेले ही अश्विन को हुआ फायदा, रवींद्र जडेजा को नुकसान; ICC टेस्ट रैंकिंग में फेरबदल

भारत के लिए इतिहास रचने से 10 विकेट दूर बुमराह, WTC 2023-25 में हासिल कर लेंगे नंबर-1 का ताज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *