‘सन ऑफ सरदार’ के डायरेक्टर अश्विनी धीर के बेटे की मौत, कार दुर्घटना में गई जान


ashwini dhir- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अश्विनी धीर के बेटे जलज धीर की मौत

बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता और निर्देशक अश्विनी धीर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके बेटे जलज धीर की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है। ये हादसा मुंबई के विले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुई, जिसमें 18 साल के जलज धीर की मौत हो गई। जलज अपने तीन दोस्तों साहिल मेधा, जेडन जिमी और सार्थ कौशिक के साथ ड्राइव पर निकले थे, इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। जलज का दोस्त साहिल कार चला रहा था। वह 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था, इसी दौरान कार एक डिवाइडर से टकरा गई।

अश्विनी धीर के 18 वर्षीय बेटे की मौत

जलज का दोस्त शराब के नशे की हालत में कार चला रहा था, तभी सहारा स्टार होटल के पास कार से उसका नियंत्रण हट गया और कार डिवाइडर से जाकर टकरा गई और इस हादसे में अश्विनी धीर के बेटे की जान चली गई। बताया जा रहा है, जिस वक्त ये दुर्घटना हुई, अश्विनी धीर अपनी फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए गोवा में थे। वह यहां आईएफएफआई में शिरकत करने पहुंचे थे।

पिछली सीट पर बैठे थे जलज

इस दुर्घटना में साहिल और जेडन को जहां मामूली चोटें आई हैं, वहीं पिछली सीट पर बैठे जलज और सार्थ को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद पहले जलज को जोगेश्वरी के ईस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, फिर कोकिलाबेन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जेडन की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके ब्लड सेंपल को भी जांच के लिए भेज दिया गया है।

अश्विनी धीर ने इन फिल्मों का किया है निर्देशन

अश्विनी धीर एक निर्माता-निर्देशक होने के साथ-साथ लेखक भी हैं। उन्होंने कई चर्चित टेलीविजन शोज के लिए काम किया है, जिनमें ‘हम आपके हैं इन लॉज’, ‘नीली छतरी वाले’, ‘लापतागंज’, ​​‘चिड़िया घर’, ‘पीटरसन हिल’, ‘खटमल ए इश्क’ और ‘हर शाख पे उल्लू बैठा है’ जैसे टीवी शोज शामिल हैं। इसके अलावा उन्होने अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ और ‘वन टू थ्री’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *