डेब्यू डायरेक्टर फराज आरिफ अंसारी की पहली फीचर फिल्म ‘बन टिक्की’ ग्लोबल होने जा रही है। शबाना आजमी, जीनत अमान और अभय देओल अभिनीत इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 5 जनवरी को कैलिफोर्निया में होगा। 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (PSIFF) में ये फिल्म दिखाई जाएगी। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें यह फिल्म फैशन डिजाइनर से प्रोड्यूसर बने मनीष मल्होत्रा की दूसरी फिल्म होने वाली है। इससे पहले उन्होंने ‘साली मोहब्बत’ बनाई थी।
क्या है मेकर्स का कहना
36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बन टिक्की का वैश्विक प्रीमियर फिल्म की टीम के लिए एक बड़ा अवसर बन गया है। निर्माता ज्योति देशपांडे ने कहा, ‘बन टिक्की का समर्थन करना न केवल इसकी कलात्मक योग्यता का समर्थन है, बल्कि चुनौतीपूर्ण और प्रेरणादायी कहानियों को साझा करने के लिए आवश्यक साहस का जश्न है। मनीष और फराज ने पूरे दिल से इस फिल्म को बनाया है और मुझे यकीन है कि यह दुनिया भर में लोगों का दिल जीत लेगी।’
बन टिक्की की कहानी क्या है?
‘बन टिक्की’ सात वर्षीय शानू की कहानी है, जो आत्म-खोज के लिए संघर्ष करता है, जबकि उसके पिता सिद्धांत एकल अभिभावक के रूप में अपने बच्चे को समझने की कोशिश करते हुए दुःख और सामाजिक दबावों से निपटते हैं। फिल्म निर्माता के अनुसार, ‘बन टिक्की’ दुनिया के लिए मेरा प्रेम पत्र है- हर बच्चे, हर माता-पिता और हर उस व्यक्ति के लिए जो प्रेम, सहानुभूति और दयालुता की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास करता है।
‘बन टिक्की’ की कास्ट
पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में अपने समय की दो सबसे मशहूर दिग्गज अभिनेत्रियां हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शबाना आजमी बन टिक्की में अपनी पुरानी सह-कलाकार जीनत अमान के साथ काम कर रही हैं। आखिरी बार उन्होंने 1974 की फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’ और 1982 की फिल्म ‘अशांति’ में काम किया था। इसके अलावा अभय देओल फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें आखिरी बार 2023 की फिल्म ‘ट्रायल बाय फायर’ में देखा गया था। नुसरत भरुचा और रोहन सिंह भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे