मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, 13 साल के सूखे को एक झटके में कर दिया खत्म


mohammad rizwan- India TV Hindi

Image Source : GETTY
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है। टीम वहां पर तीन वनडे मुकाबले खेल रही है। सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के सिलसिले में काफी अहम है। हालांकि पाकिस्तान को उस वक्त झटका लगा, जब जिम्बाब्वे ने पहले ही मैच में पाकिस्तान को पटकनी दे दी थी। हालांकि उस मैच का रिजल्ट बारिश के कारण डीएलएस से निकाला गया था, लेकिन अगर मैच पूरा होता, तो भी जिम्बाब्वे की टीम जीत दर्ज कर जाती। लेकिन अब पाकिस्तानी टीम ने दूसरा मुकाबला जीत लिया है और सीरीज बराबरी पर आ गई है। पाकिस्तान की ये जीत कोई आम नहीं है, बल्कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मिली ये जीत ऐतिहासिक है। पाकिस्तान ने करीब 13 साल के सूखे को खत्म करने का काम किया है।

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने इस मैच को पूरे 10 विकेट से जीता है। इससे पहले पाकिस्तान ने दस विकेट से कोई वनडे मुकाबला अब से 13 साल पहले यानी 2011 में जीता था। तब से लेकर अब त​क इतनी बड़ी जीत नहीं मिल रही थी, लेकिन अब रिजवान की कप्तानी में ऐसा हो गया है। मजे की बात ये भी है कि इस जीत को भी मिला दें तो पाकिस्तानी टीम अब तक केवल पांच ही वनडे मुकाबले 10 विकेट से जीता है। 

पाकिस्तान की वनडे में 10 विकेट से ये पांचवीं जीत 

पाकिस्तान को अपनी पहली दस विकेट से वनडे जीत साल 1986 में मिली थी, तब टीम ने शारजाह में न्यूजीलैंड को हराया था। इसके बाद उसे लंबा इंतजार करना पड़ा। साल 2008 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को अपने घर कराची में 10 विकेट से पीटा था। इसके बाद टीम ने साल 2011 में दो बार ये कमाल किया। पहले टीम ने वेस्टइंडीज को मीरपुर में 10 विकेट से हराया और इसके बाद जिम्बाब्वे को हरारे में 10 विकेट से मात दी थी। साल 2011 के बाद अब साल 2024 में पाकिस्तान को किसी वनडे मैच में 10 विकेट से जीत मिली है, इसलिए ये जीत और भी खास हो जाती है। 

सैम अयूब ने लगाया ताबड़तोड़ शतक 

मुकाबले की बात करें तो जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे। टीम अपने कोटे के पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 32.3 ओवर में ही आउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज 50 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इसके बाद ही पाकिस्तान की जीत करीब नजर आ रही थी। लेकिन टीम बिना किसी नुकसान से इस मैच को जीत जाएगी, ये अंदाजा नहीं था। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने केवल 18.2 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 148 रन बना लिए और मैच अपने नाम ​कर लिया। सैम अयूब ने केवल 62 बॉल पर 113 रन बनाए। वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 48 बॉल पर 32 रनों की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में भूमिका निभाई। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से इस खिलाड़ी की छुट्टी संभव, किसकी होगी एंट्री

RCB में एंट्री करते ही इस खिलाड़ी ने मचाया हाहाकार, मैदान में लगा दी चौके और छक्कों की झड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *