Google Maps कहीं आपके लिए न बन जाए ‘जानलेवा’, इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान


Google Maps- India TV Hindi

Image Source : FILE
Google Maps

Google Maps का इस्तेमाल हम अपनी डेली लाइफ में रेगुलरली कर रहे हैं। कहीं जाना हो या किसी रास्ते के बारे में पता लगाना हो तो हम गूगल मैप्स का ही यूज करते हैं। गूगल मैप्स के बताए रास्ते को फॉलो करते हुए कई बार हम सही ठिकाने पर पहुंच जाते हैं। हालांकि, गूगल मैप्स कई बार ऐसे शॉर्टकट रास्ते बताता है, जो वास्तविक में होता ही नहीं है। ऐसे में कई बार लोगों को धोखा हो जाता है।

हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में गूगल मैप्स के GPS पर सही जानकारी अपडेट नहीं होने की वजह से एक भयंकर दुर्घटना घट गई है, जिसमें तीन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। गूगल मैप्स ने गलत रास्ता बता दिया, जिसकी वजह से ये लोग एक अंडर कंस्ट्रक्शन पुल पर चले गए और उनकी गाड़ी पुल से नीचे गिर गई। ऐसे में गूगल मैप्स इस्तेमाल करते समय आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा, नहीं तो यह आपके लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

  1. सबसे पहले गूगल मैप्स को इस्तेमाल करने से पहले यह चेक कर लें कि आपके स्मार्टफोन में ऐप अपडेटेड है कि नहीं। अगर आपके स्मार्टफोन में Google Maps अपडेट नहीं है तो यह आपको गलत जानकारी उपलब्ध करा सकता है। ऐसे में मैप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें।
  2. गूगल मैप्स के लिए कंपनी लगातार नए फीचर लाते रहती है। ऐसे में आपको इन फीचर्स के बारे में अपडेट रहना चाहिए। यही नहीं, अगर आपको कहीं लगे कि मैप किसी अनजान या संकरी रास्ता बता रहा है तो आप वहां के किसी लोकल शख्स से मदद लें। गूगल मैप्स पर कई बार रास्तों की जानकारी अपडेट नहीं होती है। ऐसे में यह आपके लिए रिस्की साबित हो सकता है।
  3. गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हुए अगर आप किसी अनजान जगह जा रहे हैं तो डायरेक्शन सर्च करने से पहले ऐप में Street View वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर लें। स्ट्रीट व्यू में अगर आप मैप को जूम करेंगे तो आपको पता लग जाएगा कि कहां रास्ता संकरा है और कहां रोड को क्लोज किया गया है। 
  4. Street View ऑन करने के लिए मैप में कम्पास के ऊपर दिए गए आइकन पर टैप करें और वहां से Street View को सेलेक्ट कर लें। इसके बाद आप जहां जा रहे हैं वहां की लोकेशन सर्च करें और डायरेक्शन ऑन कर लें। आप ड्राइविंग करने से पहले गूगल मैप्स में जो डायरेक्शन दिखाया गया है उसे एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन तक अच्छी तरह से जूम करके चेक कर लें। ऐसा करने से आपको रास्ते का अंदाजा लग जाएगा और फिर आप मैप को फॉलो करते हुए सही जगह पर पहुंच सकेंगे। गूगल मैप्स में कई बार रोड क्लोजर या अन्य जानकारी अपडेट नहीं रहती है। स्ट्रीट व्यू में आपको रास्ते की सही जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें – Realme 14 Pro 5G जल्द भारत में होगा लॉन्च, दिखी फोन की पहली झलक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *