आमिर खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। आमिर खान ने अपने करियर में दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं। बॉलीवुड इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड भी आमिर खान के नाम ही दर्ज है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर खान का करियर शुरू होने से पहले ही 1988 में खत्म हो सकता था। इसका खुलासा आमिर खान के चचेरे भाई और डायरेक्टर मंसूर खान ने किया है। मंसूर खान ने बताया कि ‘जो जीता वही सिकंदर’ का ओरिजिनल ड्राफ्ट अगर बनता तो आमिर खान का करियर खत्म हो सकता था। लेकिन अच्छी बात ये रही कि ओरिजिनल ड्राफ्ट शूट नहीं किया और फिल्म सुपरहिट रही।
डेब्यू फिल्म से ही खत्म हो जाता करियर?
आमिर खान ने 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के जरिए बॉलीवुड में बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को आमिर खान के चचेरे भाई मंसूर खान ने डायरेक्ट किया था। मंसूर खान ने हाल ही में इंडिया नाउ एंड हाउ यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैंने एक कहानी लिखना शुरू किया, जो अंततः जो जीता वही सिकंदर बन गई… डैडी (नासिर हुसैन) आमिर को लॉन्च करने के लिए कयामत लिख रहे थे। हमने 1986 में शुरुआत की थी, और फिल्म 1988 में रिलीज़ हुई थी, मैं एक धीमा फिल्म निर्माता हूं। लेकिन बात यह है कि जो जीता के लिए मेरे मन में भी आमिर थे जो उस समय 19-20 वर्ष का रहा होगा। शुक्र है, मैंने वह फिल्म नहीं बनाई। अगर वो फिल्म बनती तो मैं आमिर का करियर बर्बाद कर देता।’ मंसूर ने कहा कि ‘चूंकि वह जो जीता की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे, इसलिए उनके पिता ने पूछा कि क्या वह ‘कयामत से कयामत तक’ का निर्देशन करना चाहेंगे। मैंने उनसे पूछा, ‘यह फिल्म किस बारे में है?’ और उन्होंने कहा, ‘यह एक प्रेम कहानी है।’ मैंने कहा, ‘लेकिन हर हिंदी फिल्म एक प्रेम कहानी है’, मंसूर ने कहा। मंसूर ने कहा कि वह फिल्म से खुश नहीं थे और आज भी नाराज हैं।
पहली ही फिल्म से हिट हो गए थे आमिर खान
बता दें कि आमिर खान ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक 1 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी। ये फिल्म रिलीज होते ही हिट रही थी। फिल्म ने 5 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन किया था।