ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है। एआर रहमान अपनी शादी के 2 दशक बाद पत्नी सायरा बानो से अलग हो रहे हैं। एक महत्वपूर्ण व्यक्तिगत घटनाक्रम में, प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने अपने पति से अलग होने की घोषणा की है। दो दशक से अधिक समय से शादीशुदा जोड़े ने अभी तक इस फैसले के पीछे के कारणों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
प्रेस रिलीज के जरिए किया अलगाव का ऐलान
हाल ही में जारी की गई प्रेस रिलीज में इसका ऐलान किया गया है, जिसमें लिखा है- ‘शादी के कई साल बाद सायरा ने अपने पति और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान से अलग होने का फैसला किया है। ये फैसला उन्होंने अपने रिश्ते में एक महत्वपूर्ण भावनात्मक मोड़ आने के बाद लिया है। एक-दूसरे के लिए अपने गहरे प्यार के बाद भी कपल ने पाया कि उनके रिश्ते में तनाव और कठिनाईयों ने उनके बीच भी दूरी बढ़ा दी है और दोनों के बीच एक गहरी खाई पैदा कर दी है, जिसे दोनों में से कोई भी पक्ष कम कर पाने में सक्षम नहीं है।’
पत्नी सायरा से अलग हो रहे हैं एआर रहमान
सायरा की पब्लिक से अपील
‘सायरा ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उन्होंने ये फैसला अपने रिश्ते में मौजूद दर्द और पीड़ा के चलते लिया है। सायरा इस चुनौतीपूर्ण समय में पब्लिक से प्राइवेसी और समझ का अनुरोध करती हैं, क्योंकि वह अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही हैं।’
1995 में हुआ था निकाह
बता दें, एआर रहमान ने 1995 में सायरा बानो से शादी की थी। ये एक अरेंज मैरिज थी। एआर रहमान ने सिमी गरेवाल के चैट शो में खुलासा किया था कि उनकी मां ने सायरा के साथ उनकी शादी फिक्स की थी। उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि उनके पास अपने लिए दुल्हन तलाश करने का समय नहीं था, इसलिए उन्होंने अपनी मां की पंसद की लड़की से शादी कर ली। एआर रहमान और सायरा बानो की शादी को 29 साल हो चुके हैं। ऐसे में कपल के अलग होने के ऐलान ने फैंस को हैरान कर दिया है।