अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना नहीं, ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर में अपने अतरंगी अंदाज से छाया साउथ का ये एक्टर


Pushpa 2 the rule Trailer- India TV Hindi

Image Source : REDDIT
पुष्पा 2 के इस नए किरदार ने खींचा ध्यान।

सुकुमार की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल नजर आने वाले हैं। रविवार 17 नवंबर को पटना में ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर हिंदी में रिलीज हुआ, जिसके बाद से ये फिल्म लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। पुष्पा राज, श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेखावत के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए एक बार फिर स्टार कास्ट अपने दमदार काम से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है, लेकिन एक नए किरदार ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। जानिए कौन है ये कन्नड़ अभिनेता जो तस्वीर में आधे मुंडे सिर और अनोखे अंदाज में नजर आ रहा है।

पुष्पा 2 में आधा सिर मुंडवाए दिखा ये एक्टर कौन है?

2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर में एक छोटे से शॉट में अर्जुन के किरदार को जतरा के मंदिर मेला में दिखाया गया है। फिर शॉट में एक और आदमी को दिखाया गया है, जिसका आधा सिर मुंडवाया है और उसने चप्पल से बना माला पहना हुआ है। उसके सिर, भौंहों और आंखों के हिस्से पर सफेद रंग से कुछ डिजाइन बनाई है और साथ ही उसने एक लाल बड़ी बिंदी, झुमका और मोतियों का हार भी पहना हुआ है। इस लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसके बाद से कई लोगों हैरान है कि यह अभिनेता कौन है जो ‘पुष्पा’ में नए किरदार में नजर आने वाला है। बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ अभिनेता तारक पोनप्पा है जिन्होंने यह भूमिका निभाई है।

अल्लू अर्जुन नहीं इस एक्टर का दिखा जलवा

‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर में तारक पोनप्पा जटारा गेट-अप पहने हुए बहुत ही खतरनाक लुक में दिखाई दे रहे हैं। उनके इस लुक पर लोगों कई तरह के मीम्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। एक्टर ने भी कुछ पोस्ट अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए है। तारक ने प्रशांत नील की KGF: चैप्टर 1 और 2 सहित कई हिट कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने दया नाम का किरदार निभाया है। अभिनेता को हाल ही में कोरटाला शिवा की जूनियर एनटीआर की ‘देवरा: भाग 1’ में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान के किरदार भैरा के बेटे, खलनायक पासुरा की भूमिका निभाई थी। ट्रेलर में उन्हें पहचानने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें ‘भैरा का कोडुकु’ कहते हुए मीम्स बनाए।

Pushpa 2 the rule Trailer

Image Source : INSTAGRAM

पुष्पा 2 के एक्टर पर बने मीम्स।

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगा धमाका

‘पुष्पा 2: द रूल’ से तारक पोनप्पा की भूमिका का खुलासा होना बाकी है। तारक ने ‘अजरमारा’, ‘देशडोल’, ‘युवरत्ना’, ‘कोटिगोब्बा 3’, ‘गिल्की’ जैसी कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। तेलुगु में, उन्होंने ‘देवरा: भाग 1’ से पहले ‘सीएसआई सनातन’ और ‘रजाकर: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ जैसी फिल्मों में काम किया है। सुकुमार की ‘पुष्पा 2’ वहीं से शुरू होगी जहां 2021 की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ खत्म हुई थी। पुष्पा अब एक तस्कर है, जिसकी शादी श्रीवल्ली से हुई है, जबकि भंवर उसे मारने की धमकी देता है। यह फिल्म 5 दिसंबर को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *