28 साल पहले सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसे देखने के बाद लोगों के खूब आंसू बहे। इस फिल्म में भर-भरकर इमोशन्स देखने को मिले। रोने वाले सीन्स से लेकर फिल्म में रोमांस देखने को मिला। इस रोमांटिक ड्रामा में जालसाझी, सौतेली मां का क्लेश और एक पिता का उसके बच्चे के लिए प्यार देखने को मिला था। इस फिल्म ने लोगों पर गहरा प्रभाव डाला था और इस फिल्म आज देखते ही देखते इस फिल्म को रिलीज हुए 28 साल हो गए हैं। इस फिल्म का नाम अगर आप अभी तक गेस नहीं कर सके हैं तो आपको बता देते हैं, ये है ‘राजा हिंदुस्तानी’। आमिर खान और करिश्मा कपूर इस फिल्म में लीड किरदार में थे। वहीं अर्चना पूरन सिंह ने फिल्म में मुख्य वैंप का रोल प्ले किया था। सुरेश ओबेरॉय का किरदार भी काफी अहम था।
फिल्म ने की थी इतनी कमाई
साल 1996 में आई यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इसके खूबसूरत संगीत, रोमांस, और आमिर खान और करिश्मा कपूर की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे दर्शकों के दिलों में खास जगह दी। इस फिल्म ने आमिर को बेस्ट एक्टर संग पांच फिल्मफेयर अवार्ड्स दिलाए और ये आज भी 90 के दशक की बेहतरीन लव स्टोरीज में से एक मानी जाती है। मामुली से 5.75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 76.34 करोड़ रुपये की दुनिया भर में कमाई की थी। फिल्म की कमाई बजट से 13 गुना ज्यादा थी। फिल्म की तगड़ी कमाई ने मेकर्स को बड़ा फायदा दिलाया था।
ऐसी थी कहानी
आमिर खान ने अपने रोल राजा में जो चार्म डाला। राजा (आमिर खान), एक पैशनेट और ईमानदार टैक्सी ड्राइवर होता है जो एक अमीर लड़की (करिश्मा कपूर) के प्यार में पड़ जाता है। मासूम, जिद्दी, कमजोर और वफादार, ये सारी खूबियां और कमियां राजा में थी। आमिर और करिश्मा कपूर के बीच फिल्म में रोमांस देखने को मिलता है और फिर दोनों परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर लेते हैं। करिश्मा का रिश्ता पिता सुरेश ओबेरॉय और सौतेली मां अर्चना पूरण सिंह को गंवारा नहीं होता और शादी के बाद दोनों कई मुसीबतें खड़ी करते हैं, जिसके बाद करिश्मा अपने बच्चे को लेकर आमिर से अलग हो जाती हैं और इसके बाद आमिर अपने बच्चे की चाहते में वो सब हदें पार करते हैं, जो कोई भी पिता उस हाल में करेगा।
हिट थे फिल्म के गाने
राजा हिंदुस्तानी सिर्फ एक रोमांटिक फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें समाज के भेदभाव, परिवार की अस्वीकृति और रिश्तों में नियंत्रण के संघर्ष को भी दिखाया गया है। आमिर खान ने राजा के दर्द और उसकी ताकत को इतनी अच्छी तरह से निभाया कि उनका प्यार, जो समाज की सीमाओं को तोड़ता है उसे हर किसी ने महसूस किया। ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने बॉलीवुड की कहानी कहने के तरीके और म्यूजिक में बदलाव लाया। फिल्म के गाने, जैसे ‘परदेसी परदेसी’ और ‘आए हो मेरी जिंदगी में’ उस समय जबरदस्त हिट हुए थे।