प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन 13 दिसंबर को रिलीज कर दिया जाएगा। फैन्स को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है। अब इसी इंतजार के बीच प्राइम वीडियो ने सीजन 2 के नए गाने को रिलीज कर दिया है। नए सीज़न का पहला गाना, ‘घर आ माही’ रिलाज हो गया है। सारंगी और तबला जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों को आधुनिक गिटार के साथ बनाया गया ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। गाने में रोमांस का सरावोर देखने को मिल रहा है। इस सीजन सीरीज के लीड एक्टर्स फिर से लोगों का एक बार फिर दिल जीतने आ रहे हैं। इससे पहले इस सीरीज का पहला सीजन सुपरहिट रहा था।
ये थी सीरीज की स्टारकास्ट
सीरीज की स्टारकास्ट में धाकड़ एक्टर्स को कास्ट किया गया था। लीड रोल में श्रेया चौधरी, ऋत्विक भौमचिक, त्रिधा चौधरी, अमित मिस्त्री, शीबा चड्ढा, राजेश तेलांग, कुणाल रॉय कपूर और अतुल कुलकर्णी के साथ नसीरुद्दीन शाह अहम किरदारों में नजर आए थे। सीरीज की कहानी एक संगीत के उस्ताद के परिवार की है। जिसमें संगीत के घराने के पंडित अपने पोते को विरासत सौंपने का फैसला लेते हैं। लेकिन आम जिंदगी की जद्दोजहद में कला की साधना में चूक हो जाती है। जिसके बाद सीरीज में बवाल शुरू होता है। इसी बीच हीरो को एक हीरोइन से प्यार हो जाता है। दोनों की इस लवस्टोरी ने दर्शकों का दिल चुरा लिया था। अब इसका दूसरा सीजन बनकर तैयार हो गया है।
13 दिसंबर को रिलीज होगा दूसरा सीजन
इस सीरीज का दूसरा सीजन भी अब बनकर तैयार हो गया है। इस सीजन को 13 दिसंबर के दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया जाएगा। मेकर्स को पहले सीजन की तरह इस सीजन भी हिट होने की उम्मीद है। इस सीजन में पिछली कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा और संगीत की दुनिया में गोते लगाने का मौका मिलेगा। सीरीज को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित हैं।