Samsung का सबसे धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra इस दिन होगा लॉन्च, आ गई डेट!


Samsung Galaxy S25 Ultra- India TV Hindi

Image Source : SAMSUNG MOBILE
Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Series का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दक्षिण कोरियाई कंपनी की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज अगले साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च की जाएगी। Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में यह सीरीज पेश की जाएगी। साथ ही, Samsung Galaxy Z Flip FE को भी इसमें उतारा जा सकता है। इस साल लॉन्च हुई Samsung Galaxy S24 Series की तरह ही इस सीरीज में भी तीन प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं।

इस दिन होगा लॉन्च

दक्षिण कोरियाई मीडिया की मानें तो सैमसंग की यह फ्लैगशिप सीरीज अगले साल 23 जनवरी 2025 को लॉन्च की जाएगी। सैमसंग का यह Galaxy Unpacked इवेंट अमेरिका में आयोजित किया जाएगा। इस साल सैमसंग अपने तीनों प्रीमियम मॉडल के साथ Galaxy S25 Slim को भी पेश कर सकता है। पिछले कुछ समय से इस फोन के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं।

पहले ऐसी खबरें सामने आई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि Samsung Galaxy S25 सीरीज को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस साल कंपनी ने 17 जनवरी को अपनी Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया था। ऐसे में यह कहा जा रहा था कि सैमसंग अपनी फ्लैगशिप सीरीज को समय से पहले उतारेगी। हालांकि, यह नई रिपोर्ट कुछ और ही कह रही है। इस सीरीज के बारे में जो जानकारियां सामने आई हैं उसके मुताबिक, Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25 Ultra को 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Galaxy S25 Plus को 8 कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra

इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल Galaxy S25 Ultra में 200MP का जबरदस्त प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी फोन के बैक में 50MP के तीन अन्य कैमरे दे सकती है। यह फोन 120x सुपरजूम फीचर को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन में S-Pen का भी सपोर्ट मिल सकता है। सैमसंग की यह सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ ग्लोबली लॉन्च की जा सकती है। हालांकि, भारत समेत कुछ देशों में इसे Exynos 2500 प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा। इस सीरीज के सभी फोन AI फीचर्स से लैस होंगे।

यह भी पढ़ें – Vivo Y300 5G की लॉन्चिंग कंफर्म, इन दमदार फीचर्स के साथ भारत में मारेगा एंट्री





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *