Realme Narzo 70 Curve अगले महीने भारत में लॉन्च होने को तैयार है। रियलमी का यह सस्ता फोन Narzo 70 सीरीज का सबसे लेटेस्ट मॉडल होगा। अब तक कंपनी इस सीरीज में Narzo 70, Narzo 70 Pro और Narzo 70x लॉन्च कर चुकी है। यह इस सीरीज का चौथा फोन होगा। फोन की कीमत के साथ-साथ कई फीचर्स भी लीग हुए हैं। इस सीरीज के अन्य मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत भी बजट रेंज में होगी।
प्राइस हुआ रिवील
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी का यह फोन दिसंबर के आखिर में लॉन्च हो सकता है। इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस सीरीज के अन्य मॉडल की कीमत भी 20,000 रुपये की प्राइस रेंज में भी है। रियलमी के इस बजट फोन का डिजाइन इस सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही हो सकता है। हालांकि, फोन के फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से इस फोन के बारे में अन्य कोई आधिकारिक डिटेल्स सामने नहीं आई है।
मिलेंगे ये फीचर्स
Realme Narzo 70 Curve के बारे में अब तक आए लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 6.67 इंच का E4 OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो फुल एचडी प्लस और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कर सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की भी संभावना है।
रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन की रैम को भी वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन 5000mAh की दमदार बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। साथ ही, यह Android 14 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगा। रियलमी के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें – Android यूजर्स के लिए Google का एडवांस फीचर, कॉल के दौरान बताएगा आपके साथ हो रहा स्कैम