मां सिख, पिता क्रिश्चियन और भाई मुसलमान, ये हिंदू एक्टर ला रहा नरसंहार की कहानी


Vikrant Massey- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
विक्रांत मेसी

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेसी ने इसी साल बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता था। टीवी सीरियल्स में छोटे किरदारों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर विक्रांत मेसी आज बॉलीवुड के लीड हीरोज में गिने जाते हैं। करीब 1 दशक के संघर्ष के बाद विक्रांत मेसी को स्टारडम मिली और चंद किरदारों से बॉलीवुड फिल्मों में छा गए। विक्रांत मेसी इन दिनों अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये फिल्म शुक्रवार यानी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। साबरमती रिपोर्ट एक नरसंहार की असल कहानी है जो 22 साल पहले गुजरात में हुई थी। विक्रांत मेसी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने परिवार की सेक्यूलर होने का सबूत दे डाला। जिसमें विक्रांत मेसी ने बताया कि मेरा घर सबसे ज्यादा सेक्यूलर और लिबरल है। मेरी मां सिक्ख हैं, मेरे पिता क्रिश्चियन हैं और मेरा भाई मुसलमान है। मैं खुद एक हिंदू हूं और मैंने ठाकुर लड़की से शादी की है। मेरे बेटे का नाम वरदान है। 

इंटरव्यू में किया खुलासा

विक्रांत मेसी ने हाल ही में यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अपनी फिल्म और परिवार के बारे में खुलकर बात की है। विक्रांत मेसी से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आप सेक्यूलर हैं। इसके जवाब में विक्रांत मेसी कहते हैं कि ‘मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से सेक्युलर और लिबरल है। मेरी मां सिख हैं, मेरे पिता क्रिश्चियन हैं। मेरा भाई कम उम्र में ही इस्लाम कबूल कर मुसलमान बन गया है। मैंने हिंदू लड़की से शादी की है। मेरे बेटे का नाम वरदान है। मेरा परिवार पूरी तरह से सेक्यूलर और लिबरल है। इसका मतलब कि हम हर धर्म का सम्मान करते हैं और मिलजुल कर प्यार से रहते हैं।’ 

साबरमति रिपोर्ट में दिखेगी नरसंहार की असल कहानी

विक्रांत मेसी की फिल्म ‘द साबरमति रिपोर्ट’ फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म 2002 की 27 फरवरी की सुबह गोधरा के पास ट्रेन में घटी असल कहानी पर बनी है। यहां गुजरात दंगों में ट्रेन में लोगों का नरसंहार किया गया था। ये देश के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसों में से एक है। अब इसी दंगों की असल कहानी बताने ये फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म में विक्रांत मेसी के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड किरदारों में नजर आने वाली हैं। फिल्म को धीरज सरन ने डायरेक्ट किया है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *