वरुण चक्रवर्ती से पहले कोई भी भारतीय बॉलर नहीं कर पाया ऐसा कमाल, T20I में मचाया तलहका


Varun Chakaravarthy- India TV Hindi

Image Source : AP
Varun Chakaravarthy

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 11 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। टीम इंडिया ने अफ्रीका को जीतने के लिए 220 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 208 रन ही बना पाई। टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने शतक लगाया और अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर्स में दमदार गेंदबाजी की। वरुण चक्रवर्ती साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे टी20 मैच में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा करिश्मा कर दिया है। वह महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट चटकाए।   

बाइलेटरल सीरीज में किया कमाल

वरुण चक्रवर्ती ने एक टी20 बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई को पीछे किया है। अश्विन ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 बाइलेटरल सीरीज में 9 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं बिश्नोई ने साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 बाइलेटरल सीरीज में 9 विकेट चटकाए थे। अब वरुण इन सबसे आगे निकल गए हैं और उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। वरुण ने ये करिश्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला विकेट लेते ही कमाल कर दिया है। वरुण चक्रवर्ती से पहले एक टी20 बाइलेटरल सीरीज में कोई भी भारतीय बॉलर 10 विकेट नहीं ले पाया था। 

साल 2021 में किया था डेब्यू

वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2021 में डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के भी चुन लिया गया। जहां वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते। फिर सूर्या की कप्तानी में उनकी बांग्लादेश के खिलाफ किस्मत खुली और टीम इंडिया में एंट्री हो गई। 

तिलक वर्मा ने लगाया शतक

पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम के लिए तिलक वर्मा ने दमदार शतक लगाया और उन्होंने 107 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 50 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 200 प्लस रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। उसके बाद अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लेकर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *