अरिजीत सिंह अपनी दिलकश आवाज से लाखों दिल जीत चुके हैं। वह इस दौर के सुपरहिट और सबसे महंगे सिंगर्स में गिने जाते हैं। उनकी आवाज का जादू आज देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है। जब भी अरिजीत का कोई नया गाना आता है, देखते ही देखते ट्रेंड करने लगता है। लेकिन, सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी अरिजीत आज भी बेहद सादगी भरी जिंदगी जीते हैं और अपनी सिंपल लाइफस्टाइल के लिए काफी मशहूर भी हैं। एक तरफ जहां बाकि के स्टार अपनी लग्जूरियस लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं, वहीं अरिजीत सिंह अपनी सिंपल लाइफस्टाइल से लोगों को हैरान कर देते हैं। साधारण लाइफस्टाइल पसंद करने वाले अरिजीत सिंह का घर भी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
चर्चा में अरिजीत सिंह का घर
वैसे तो अरिजीत सिंह अपने काम के चलते मुंबई में रहते हैं, लेकिन मुंबई से ज्यादा उनका उनके होमटाउन मुर्शीदाबाद के घर के चर्चे हैं, जिसे देखने देश के कोने-कोने से लोग जाते हैं। जी हां, अरिजीत सिंह ने मुर्शीदाबाद में एक बहुत ही साधारण सा घर बनवाया है, जिसे देखकर अक्सर लोग चौंक जाते हैं। आपको भी अरिजीत सिंह का ये घर देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा और यही सोचेंगे कि इतना बड़ा सुपरस्टार सिंगर और इतना साधारण घर।
मुर्शिदाबाद में स्थित अरिजीत सिंह का सिंपल घर
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में स्थित अरिजीत के इस घर के वीडियो-फोटो अक्सर उनके फैंस शेयर करते रहते हैं। कई बॉलीवुड के इस असाधारण सिंगर के साधारण से घर को देखकर हैरानी भी जाहिर करते हैं। ना बड़े झूमर, ना गेट, एक बेहद सिंपल सा घर, जिसे सिंगर ने खूबसूरत पौधों से सजाया है। बता दें, मुर्शीदाबाद एक माइनिंग सिटी है और इस माइनिंग सिटी को देखने दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं और फिर अरिजीत का घर देखने जाना भी नहीं भूलते।
साधारण लाइफस्टाइल जीते हैं अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह अपनी सिंपल लाइफस्टाइल के लिए अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। पिछले दिनों उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने बेटे के स्कूल के बाहर एक मिडिल क्लास माता-पिता की तरह गेट के बाहर खड़े होकर उसका इंतजार करते दिखे थे वो भी बिना किसी सिक्योरिटी के। इसके अलावा स्कूटर चलाते, सब्जी-भाजी की खरीदारी करते भी अरिजीत के वीडियो वायरल हो चुके हैं।
इंडियन आइडल ने दिलाई पहचान
अरिजीत ने सिंगिंग इंडस्ट्री में ये जबरदस्त सफलता हासिल करने से पहले खूब संघर्ष किया है। वह पहले टीवी रियेलिटी शो इंडियन आइडल में दिखाई दिए थे, जिसने उन्हें पहचान दिलाई। भले वह सीजन के विजेता नहीं बन सके, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने सिंगिंग इंडस्ट्री में पैर जमाए और आज बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं। अरिजीत को सबसे ज्यादा सफलता दिलाई 2011 में आई ‘मर्डर’ के गानों ने। इसके बाद वह कॉकटेल, बर्फी, एजेंट विनोद जैसे फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने में सफल रहे।