नहीं रहे दिग्गज बंगाली एक्टर मनोज मित्रा, 86 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


Manoj Mitra- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
दिग्गज बंगाली अभिनेता मनोज मित्रा का निधन।

दिग्गज बंगाली अभिनेता और नाटककार मनोज मित्रा नहीं रहे। उम्र संबंधी समस्याओं के कारण मंगलवार सुबह कोलकाता के साल्ट लेक के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह 86 साल के थे। दिग्गज अभिनेता के निधन की जानकारी सामने आने के बाद इंडस्ट्री के कलाकार सोशल मीडिया के जरिए शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। उनके निधन के बारे में जानने के बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के जरिए संवेदना व्यक्त की।

ममता बनर्जी ने व्यक्त किया दुख

ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में लिखा- ”प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक और नाटककार, ‘बंग विभूषण’ मनोज मित्रा के आज सुबह निधन से दुखी हूं। वह हमारे थिएटर और फिल्म जगत में एक अग्रणी व्यक्तित्व थे और उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है। ममता ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”मैं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।”

इन अवॉर्ड से किए गए सम्मानित

उनका सबसे लोकप्रिय प्रोजेक्ट तपन सिन्हा का बंचरामर बागान है, जो उनके ही नाटक सजानो बागान से लिया गया था। इतना ही नहीं, उन्होंने महान निर्देशक सत्यजीत रे की फिल्म घरे बाइरे और गणशत्रु में भी अभिनय किया था। उन्होंने बंगाली फिल्मों में कई कॉमेडी और प्रतिपक्षी भूमिकाएं निभाई हैं। इन वर्षों में, उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें 1985 में सर्वश्रेष्ठ नाटककार के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1980 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड ईस्ट, 2012 में दीनबंधु पुरस्कार शामिल हैं।

इन फिल्मों में किया काम

मनोज मित्रा की चर्चित फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘दत्तक’, ‘दामु’, ‘व्हील चेयर’, ‘मेज दीदी’, ‘ऋण मुक्ति’, ‘तीन मूर्ति’, ‘प्रेम बाय चांस’, ‘भालोबासेर नेक नाम’, ‘उमा’ और ‘सडन रेन’ शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में बुद्धदेब दासगुप्ता, तरुण मजूमदार, बसु चटर्जी और गौतम घोष जैसे चर्चित और प्रशंसित निर्देशकों के साथ काम किया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *