मोहम्मद रिजवान ने किया कमाल, वसीम अकरम और वकार यूनिस की बराबरी कर डाली


Pakistan Cricket- India TV Hindi

Image Source : PTI
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। पाकिस्तान ने बहुत कम बार ही ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया है। इस बार पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पूरी सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की कप्तानी इस दौरान मोहम्मद रिजवान के हाथों में थी। बतौर कप्तान यह उनकी पहली सीरीज थी और रिजवान ने अपने पहले ही टास्क में कमाल का प्रदर्शन कर दिखाया। इसी के साथ मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को दो पूर्व महान खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है।

रिजवान का कमाल

पाकिस्तान के नए वाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया को जैसे ही वनडे सीरीज में हराया, वैसे ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और वकार यूनुस की बराबरी कर डाली। वह पाकिस्तान की ओर से ऑस्ट्रेलिया से कोई वनडे सीरीज जीतने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले वसीम अकरम और वकार यूनुस ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती थी। वसीन अकरम ने साल 1997 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्राई सीरीज का फाइनल जीता था। वहीं वकार यूनुस ने साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी।

पाकिस्तान क्रिकेट की दमदार वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में इस सीरीज के दौरान काफी अच्छी वापसी की है। जिस पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पिछले कई टूर्नामेंट में उसकी खराब गेंदबाजी के कारण करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसने अपनी गेंदबाजी के ही दमपर इस सीरीज में जीत हासिल कर ली है। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में काफी लंबे इंतजार के बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज भी जीती। जहां उन्होंने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। पाकिस्तान की टीम जब ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो सभी ने उन्हें एक कमजोर टीम के तौर पर देखा था, लेकिन उन्होंने इसका करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान में इस टीम के खिलाफ खेला था मैच, फाइनल में मिली थी हार

अर्शदीप सिंह महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ कुछ कदम दूर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रच सकते हैं ये इतिहास

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *