‘मुझे विवादों में नहीं फंसना…’, माइथोलॉजिकल फिल्में बनाने से क्यों बचते हैं रोहित शेट्टी?


Rohit Shetty- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
रोहित शेट्टी

एक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए मशहूर लोकप्रिय फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग करते समय आने वाले दबावों और चुनौतियों के बारे में बात की। यह फिल्म उनकी पुलिस यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें भारतीय पौराणिक कथाओं खासकर रामायण की कुछ झलकियां एक्शन के साथ दिखाने की कोशिश की है। ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। इसी बीच अब रोहित शेट्टी ने सबसे दिलचस्प विषय पर बात की है। वह यह थी कि उन्हें फिल्म में रामायण के सीन्स दिखाने में बहुत डर लग रहा था।

रोहित शेट्टी को इस बात का था डर

रणवीर अल्लाहबादिया के पोटकास्ट में हाल ही मे रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने कई खुलासे किए थे। जहां उन्होंने शूटिंग को लेकर कई किस्से बताए। साथ ही दोनों ने फिल्म में रामायण के दिखाए गए सीन्स के बार में बात करते हुए बताया कि उन्हें बहुत डर था कि कहीं कोई विवाद न हो क्योंकि वह माइथोलॉजिकल फिल्में बनाने से बचते हैं। जब बीयरबाइसेप्स ने उनसे पूछा कि आप एक्शन फिल्में बनाना पसंद करते हैं क्या कभी माइथोलॉजिकल के बारे में सोचा है। इस पर रोहित ने जवाब देते हुए जो कहा उसे सुन हर कोई उनकी तारीफ करने वाला है।

माइथोलॉजिकल फिल्में क्यों नबीं बनाते रोहित शेट्टी?

रोहित शेट्टी ने बताया, ‘वह एक्शन फिल्में इसलिए ज्यादा बनाना पसंद करते हैं क्योंकि उसमें आपको अपने हिसाब से काम देखना और करना होता है। वहीं माइथोलॉजिकल फिल्में इसलिए नहीं बनाना चाहता क्योंकि उस वक्त क्या, कैसे और कब हुआ उसके बारे में मुझे कुछ खास पता नहीं हैं। ऐसे में बिना फेक्ट के इस तरह की फिल्म शूट करना बहुत मुश्किल है और में विवादों में नहीं फंसना चाहता है। मैं किसी की भावनाओं चोट नहीं पहुंचना चाहता हूं। इतना ही नहीं मुझे तो यह सोचकर टेंशन हो रही थी कि हमारी फिल्म में सीता मां को लेकर जो दिखाया गया उसे लेकर बस कोई विवाद न हो क्योंकि हिंदू पौराणिक कथाओं में वह एक पूजनीय देवी हैं।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *