बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं। फिल्मों से ब्रेक लेकर एक्ट्रेस अपने पति राघव चड्ढा को वक्त दे रही हैं। शादी के बाद ही एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में लग गई थी और फिर इसकी रिलीज के बाद उन्हें फैमिली टाइम के लिए वक्त मिला, जिसका वो पूरी उपयोग कर रही हैं। आज कल वो हर त्योहार अपने ससुराल वालों के साथ दिल्ली में ही सेलिब्रेट करती हैं। एक्ट्रेस का झुकाव इन दिनों आध्यात्म की ओर भी बढ़ा है। हाल में ही एक्ट्रेस अपने पति और आप नेता राघव चड्ढा के साथ वाराणसी पहुंची, जहां दोनों को भक्ति में डूबे देखा गया। दोनों पर काशी नगरी का पूरा असर दिखा।
गंगा आरती में हुए शामिल
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को वाराणसी के घाट पर आध्यात्मिकता का लुत्फ उठाते देखा गया। रविवार रात को ये कपल दुनिया भर में फेमस गंगा आरती में शामिल हुआ। परिणीति और राघव ने दशाश्वमेध घाट पर आरती की और उनके साथ उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्य भी थे। इस जोड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है जिसमें वे गंगा आरती करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों ही भक्ति में पूरी तर डूबे हैं, जहां राघव लीन दिख रहे हैं, वहीं परिणीति भजन गाते और झूमते दिख रही हैं।
यहां देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/DCMmHj4MDya/?utm_source=ig_web_copy_link&…
शादी की थी चर्चा
गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों ने दोनों को पारंपरिक अंगवस्त्र, प्रसाद और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। परिणीति और राघव ने पिछले साल 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस होटल में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी। इस शादी में मनोरंजन उद्योग से ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे, लेकिन आप नेताओं की कमी जरा भी नहीं खली थी। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का एक डांस वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। इसके अलाव शादी में हरभजन सिंह और गीता बसरा ने भी रंग जमाया था।
खास रही पहली सालगिरह
हाल ही में, इस जोड़े ने मालदीव में अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। परिणीति चोपड़ा ने अपनी सालगिरह पर अपने पति राघव के साथ समुद्र तट पर एक शांत दिन बिताया और इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हमने कल एक शांत दिन बिताया, जहां हम दोनों ही थे। हमने आप सभी द्वारा भेजे गए बधाई संदेश पढ़े, हम आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। रागाई- मुझे नहीं पता कि मैंने आपको पाने के लिए अपने पिछले जन्म और इस जन्म में क्या किया है।’
इस फिल्म में नजर आई थी परिणीति
बता दें, परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार ‘अमर सिंह चमकीला’ में देखा गया था, जहां उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था। इम्तियाज अली ने फिल्म का निर्देशन किया था। यह केवल डिजिटल रिलीज थी और नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई थी। इसके अलावा उनके पास ‘जहूर’, ‘शिद्दत 2’, ‘प्रेम की शादी’ और ‘सनकी’ सहित कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।