Netflix देखने वालों की बल्ले-बल्ले, Black Screen की समस्या खत्म, सोशल मीडिया में शेयर कर पाएंगे फेवरेट सीन


Netflix New Feature, Netflix Moments feature, capture scenes Netflix, Netflix screenshot feature,Tec- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
नेटफ्लिक्स ने अपने ग्राहकों के लिए रिलीज किया नया फीचर।

अगर आप नेटफ्लिक्स पर ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। नेटफ्लिक्स ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। कंपनी अब एक शानदार फीचर लेकर आ गई है। अब आप नेटफ्लिक्स पर वीडियो स्ट्रीमिंग करते समय अपने फेवरेट सीन को सेव कर सकते है। इसके लिए कंपनी Moments नाम का फीचर पेश किया है। 

Netflix में आया धमाकेदार फीचर

दरअसल अभी तक नेटफ्लिक्स में जब भी किसी फेवरेट सीन का स्क्रीनशॉट लिया जाता था तो नेटफ्लिक्स स्क्रीन को ब्लैक कर देता था। ऐसा इसलिए था क्योंकि कंपनी ने स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ब्लॉक किया हुआ था। लेकिन अब ब्लैक स्क्रीन की समस्या लेटेस्ट अपडेट के साथ खत्म हो गई है। अब आप Moments फीचर के साथ किसी भी फेवरेट सीन का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। 

नेटफ्लिक्स ने कंटेंट को शेयरिंग से रोकने के लिए अभी तक स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग को रोक रखा था। इसकी वजह से ब्लैक स्क्रीन दिखाई देती थी। कंपनी ने Moments का फीचर फिलहाल अभी सिर्फ iOS यूजर्स यानी आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। 

नेटफ्लिक्स की तरफ से अभी यह कंफर्म नहीं किया गया है कि एंड्रॉयड यूजर्स के  लिए यह तब तक रोलाउट किया जाएगा। लेकिन, उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। 

इस तरह से इस्तेमाल करें Moments फीचर

मान लीजिए की आप कोई रेसिंग मूवी देख रहे हैं। आपको मूवी का कोई सीन बहुत ही प्यारा लग रहा है और आप उसे सेव करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए स्क्रीन में नीचे की तरफ दिख रहे Moments नाम के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वह सीन आटोमैटिकली My Netflix सेक्शन में सेव हो जाएगा। इसके बाद आप उसे बाद में आसानी से देख सकते हैं। 

इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे फेवरेट सीन

नेटफ्लिक्स के Moments फीचर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें सीन के सेव हो जाने के बाद आप उसे आसानी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। आप अपने फेवरेट सीन को इंस्टाग्राम, फेसबुक या फिर किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पब्लिश कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone खरीदने वालों के लिए जोरदार झटका, अब नहीं मिलेंगे आईफोन के ये 3 मॉडल्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *