मगरमच्छों का निवाला बनने से बाल-बाल बचा महान क्रिकेटर, ‘दुश्मन’ टीम के खिलाड़ी ने बचाई जान


Ian Botham- India TV Hindi

Image Source : GETTY
इयान बॉथम

ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब किसी व्यक्ति की जान खतरे में हो और एक दुश्मन आकर बचा ले। ये फिल्मों में तो संभव है लेकिन असल जिंदगी में बहुत ही कम देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया में, जब एक महान क्रिकेटर की जान पर बन आई। इस क्रिकेटर की जान खतरें में थी कि तभी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी ने आकर उन्हें बचा लिया। इस घटना का पता किसी को भी नहीं चलता अगर दिग्गज क्रिकेटर सोशल मीडिया पर इस घटना के बारें में पोस्ट शेयर नहीं करता।

दरअसल, इंग्लैंड के अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर इयान बॉथम इस समय ऑस्ट्रेलिया हैं। वह कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में मगरमच्छों से भरी नदी में गिर गए। इसके बाद उन्हें एक ऐसे शख्स ने बचाया जो कभी क्रिकेट मैदान पर उनका प्रतिद्वंद्वी हुआ करता था। ये कोई और नहीं बल्कि उनके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी मर्व ह्यूज हैं। इयान बॉथम ने अपनी जान बचाने के लिए सोशल मीडिया पर मर्व ह्यूज का आभार व्यक्त किया है।

ऐसे बची इयान बॉथम की जान

इयान बॉथम ने बताया कि घटना पिछले सप्ताह की है, जब वह चार दिवसीय यात्रा के दौरान ह्यूज और अपने कुछ दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गए थे। एक रिपोर्ट के अनुसार डार्विन से 200 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित मोयले नदी में नाव बदलते समय बॉथम की चप्पलें रस्सी पर फंस गई और वह नदी में गिर गए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ह्यूज ने तुरंत ही तेजी दिखाई और कुछ साथी मछुआरों के साथ मिलकर बॉथम को पानी से बाहर निकाल लिया। पानी से बाहर निकाले जाने के दौरान नाव के किनारे से टकराने के कारण बॉथम को चोट भी लगी।

बॉथम ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा कि वह मगरमच्छों और बुल शार्क के लिए दिन का निवाला बनने वाले थे लेकिन साथियों ने तेजी दिखाकर उन्हें पानी से बाहर निकाल दिया। इसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं। बॉथम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में कमेंट्री करने के लिए अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं।

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित किया, अब BGT में इस खिलाड़ी का खेलना तय; केएल-सरफराज की छुट्टी समझो

BCCI vs PCB: चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर नहीं थम रहा विवाद, अब PCB ने डाला अड़ंगा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *