15 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुए दो दमदार टैबलेट्स, 4 स्पीकर्स से देंगे एंटरटेनमेंट का फुल टू मजा


Tablet Launch, Tech news hindi, Acer Iconia, tech news hindi, tech news, Acer India, Acer Tablet, Ta- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
भारतीय बाजार में लॉन्च हुए दो दमदार टैबलेट।

अगर आप बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट खरीदने की प्लानिंग में है तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय मार्केट में एक साथ दो नए टैबलेट की एंट्री हो चुकी है। दिग्गज कंपनी एसर की तरफ से दो टैबलेट लॉन्च कर दिए गए हैं। Acer की तरफ से पेश किए गए टैबलेट Acer Iconia 8.7 और Acer Iconia 10.36 हैं। दोनों ही टैबलेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 को सपोर्ट करते हैं। 

अगर आप ओटटी स्ट्रीमिंग या फिर डेली रूटीन वर्क के लिए कोई सस्ता टैबलेट तलाश रहे हैं तो आपके लिए एसर के नए मॉडल्स आपके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। आइए आपको Acer Iconia 8.7 और Acer Iconia 10.36 के फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

Acer Iconia 8.7 के फीचर्स

Acer Iconia 8.7 जिस प्राइस सेगमेंट में आता है उसे देखते हुए इसमें दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें आपको 8.7 इंच की WXGA डिस्प्ले दी गई है। इसमें आपको 1340 x 800 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें कंपनी ने मल्टी टच स्क्रीन का फीचर दिया है। इसमें आपको 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें एसर की तरफ से मीडियाटेक हीलियो P22T प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी दोनों ही कामों के लिए कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर पैनल में इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। एसर का यह टैबलेट डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। इसमें कंपनी ने 5100mAh की बैटरी दी है जो कि 10W की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Acer Iconia 10.36 के फीचर्स

एसर ने Acer Iconia 10.36 के नाम से ही पता चलता है कि इसमें 10.36 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको 2K रेजोल्यूशन वाला आईपीएस पैनल डिस्प्ले दिया गया है। इस टैबलेट की डिस्प्ले में 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए Acer Iconia 10.36 में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया है। यह चिपसेट इस टैबलेट को  Acer Iconia 8.7 की तुलना में अधिक पॉवरफुल बनाता है। 

Acer Iconia 10.36 में कंपनी ने रियर पैनल में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जबकि वहीं आपको इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। एटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस टैबलेट में क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स की सुविधा दी है। इसमें आपको 7400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Acer Iconia 8.7 और Acer Iconia 10.36  की कीमत

अगर आप इन टैबलेट को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि Acer Iconia 8.7 को कंपनी ने 11,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है जबकि वहीं Acer Iconia 10.36 को एसर ने 14,990 रुपये में लॉन्च किया है। दोनों ही टैबलेट्स में आपको गोल्ड कलर ऑप्शन मिलता है। आप इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से भी खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone में भी मिलने लगा Call Recording वाला फीचर, ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *