Bigg Boss 18: विवियन डीसेना की हेकड़ी निकालने आई टीवी की क्वीन, दूर कर दिया काम का घमंड!


Vivian Desena- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
विवियन डीसेना

बीते रोज बिग बॉस 18 में 33वें दिन जमकर हंगामा देखने को मिला। घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट सारा खान का माथा घूम गया और उन्होंने जमकर बवाल काटा। सारा ने घर की चीजें फेंक दीं और दूसरे कंटेस्टेंट्स पर भी हमला बोला। इस झगड़े के बाद बिग बॉस के घर के अंदर का तनाव बढ़ गया। शो के हंगामे के बीच वीकेंड का वार भी शुरू होने वाला है। शो के आखिरी में बिग बॉस मेकर्स ने वीकेंड के वार की झलकियां भी दिखाई हैं। जिसमें एकता कपूर ने विवियन को जमकर फटकार लगाई है। विवियन डीसेना की हेकड़ी निकालते हुए एकता कपूर ने सारा घमंड दूर कर दिया है। 

विवियन डीसेना की निकाली हेकड़ी

शो के प्रोमो में नजर आ रहा है कि एकता कपूर वीकेंड का वार होस्ट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एकता कपूर ने विवियन को जमकर फटकार लगाई है। एकता कपूर शो में विवियन को डांटती नजर आ रही हैं। हालिया प्रोमो में एकता कपूर विवियन डीसेना, रजत दलाल और चाहत पांडे को घर के भीतर उनके कामों पर खास ध्यान देते हुए बुलाती नजर आ रही हैं। एकता विवियन को संबोधित करते हुए शुरुआत करती हैं, जिन्हें उन्होंने प्रसिद्ध रूप से टेलीविजन पर लॉन्च किया था और उन्हें उस अवसर की याद दिलाती हैं जो उन्होंने उन्हें दिया था। वह विवियन के अहंकार से प्रभावित नहीं हुई और उससे कहा, ‘अगर आपने 10 साल का काम किया, तो क्या? घर के सारे लोग आपको कुरसी पर चढ़ा दे?’ जबकि विवियन अपना बचाव करते हुए किसी भी अहंकार से इनकार करते हैं, एकता स्पष्ट रूप से सवाल करती हैं, ‘तो फिर ये काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं?’ 

सलमान खान को मिस करेंगे दर्शक

इस वीकेंड सलमान खान को बिग बॉस के दर्शक मिस करने वाले हैं। इस हफ्ते वीकेंड के वार में घर के एक कंटेस्टेंटस का भी एलिमिनेशन होने वाला है। एकता कपूर इस हफ्ते वीकेंड का वार होस्ट करेंगी। इससे पहले बीते हफ्ते वीकेंड के वार पर रवि किशन शो को होस्ट करते नजर आए थे। अब इस हफ्ते एकता कपूर के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी नजर आएंगे। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *